scriptअब बिना Whatsapp खोले ही काम में ले सकेंगे ये फीचर्स | New Whatsapp update lets you call back and zip file share without open | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अब बिना Whatsapp खोले ही काम में ले सकेंगे ये फीचर्स

अब आप बिना Whatsapp ओपन किए ही इसमें कॉल बैक तथा जिप फाइल शेयर जैसे काम कर सकेंगे

Apr 29, 2016 / 10:47 am

Anil Kumar

Whatsapp voice call on landline

Whatsapp voice call on landline

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp में जल्द ही और कुछ नए फीचर्स जुडऩे जा रहे हैं। गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर दिया है जिसके तहत उनकी चैट सिक्योर हो चुकी है। वहीं अब व्हाट्एप अपने नए अपडेट के तहत उसें बिना ओपन किए ही Call Back और Zip फाइल शेयरिंग जैसे फीचर देने जा रहा है।

इन यूजर्स को मिला फायदा
खबर है कि व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईओएस वाले एप में कॉल बैक फीचर दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर बिना एप ओपन किए ही मिस कॉल का जवाब दे सकते हैं। इसे अलावा आईओएस एप के लिए वॉयसमेल फीचर भी दिया गया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप द्वारा कंप्रेस्ड फाइल यानि जिप फाइल शेयर कर सकते है।


पीडीएफ फाइल भी कर सकते हैं शेयर
गौरतलब है कि व्हाट्एप में हाल ही में नए अपडेट के तहत पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर भी दिया जा चुका है। हालंाकि फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया कि ये लेटेस्ट फीचर्स यूजर्स के लिए कब जारी होंगे।

Home / Gadgets / Apps / अब बिना Whatsapp खोले ही काम में ले सकेंगे ये फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो