scriptचंदन का ये फेसपैक मिनटों में बढ़ाएगा चेहरे का नूर | Use sandal and turmeric face pack, get glowing and healthy skin | Patrika News
भोपाल

चंदन का ये फेसपैक मिनटों में बढ़ाएगा चेहरे का नूर

आप खुश रहें और इस मौसम में थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर करके आप न केवल स्किन को हेल्दी रख सकेंगी बल्कि आपके चेहरे का नूर भी बढ़ा देगा…

भोपालAug 22, 2016 / 01:01 pm

sanjana kumar

health tips,beauty tips,skin care tips,bhopal,mp

health tips,beauty tips,skin care tips,bhopal,mp

भोपाल। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो मानसून के इन दिनों में आप स्किन पर आने वाली चिपचिपाहट से परेशान होती होंगी। पिंपल्स या बारीक-बारीक पीले दानों के कारण तनाव में होंगी। पर हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट कहती हैं कि ऐसी कंडिशन में यदि आप तनाव लेती हैं तो स्किन और ज्यादा इफैक्टेड हो जाती है। यानी तनाव के कारण स्किन पर पिंपल या दानें होना आम होता है। वहीं बारीक पीले दानें स्किन इंफेक्शन को बढ़ाते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप खुश रहें और इस मौसम में थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर करके आप न केवल स्किन को हेल्दी रख सकेंगी बल्कि आपके चेहरे का नूर भी बढ़ा देगा…


इस पैक से करें एक्स्ट्रा केयर

यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आप चंदन का फेसपैक बनाकर उसे सप्ताह में दो बार यूज करें और सिर्फ 15 मिनट में पाएं हेल्दी एंड ग्लोइंग स्किन…


tips for glowing skin

ऐसे बनाएं पैक

* एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चंदन पावडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। 


ऐसे करें यूज

* चंदन और मुल्तानी मिट्टी से तैयार इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। 
* सूखने के बाद चेहरे पर थोड़ा पानी लगाएं और पैक को उंगलिया से गोलाई में रगड़ते हुए छुड़ा लें। 
* अब चेहरे को पानी से धो लें और सुखा लें। 
* इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं। 


ऐसे बनेगी ऑइली से ग्लोइंग स्किन

इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल आपके चेहरे की स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखता है। इसमें मौजूद मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती है। जिससे आपकी स्किन जल्दी से गंदी नहीं होती। वहीं डेड स्किन भी निकालती है। 

tips for glowing skin


इसके अलावा इसमें चंदन भी होता है, जो चेहरे को नमी प्रदान करता है और खुले पोर्स को छोटा करता है। इस पैक में मिली हल्दी आपके चेहरे की रंगत साफ करती है। तो दूध चेहरे को एसयूवी किरणों से बचाता है। पिगमेंटेशन से राहत देता है। वहीं आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो