scriptप्रमुख उद्योगों की विकास दर 2.6 फीसदी | Industrial development touches 2.6 percent | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

प्रमुख उद्योगों की विकास दर 2.6 फीसदी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के
मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल की अप्रैल-अगस्त अवधि में आठ प्रमुख उद्योगों की
विकास दर 2.2 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.6 फीसदी
थी

Sep 30, 2015 / 10:10 pm

जमील खान

haryana Industrial policy

haryana Industrial policy

नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर अगस्त 2015 में बढ़कर 2.6 फीसदी रही, जो जुलाई में 1.1 फीसदी थी। अगस्त 2014 में यह दर 5.9 फीसदी थी। यह जानकारी बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। आठ प्रमुख उद्योगों को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 38 फीसदी योगदान होता है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल की अप्रैल-अगस्त अवधि में आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर 2.2 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.6 फीसदी थी।

अगस्त महीने में इस्पात उद्योग को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख उद्योगों का उत्पादन बढ़ा। इस्पात उद्योग का उत्पादन इस दौरान 5.9 फीसदी कम रहा।

अगस्त में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 5.6 फीसदी बढ़ा। रिफायनरी उत्पादन 5.8 फीसदी अधिक रहा। कच्चे तेल का उत्पादन 5.6 फीसदी बढ़ा। कोयला उत्पादन 0.4 फीसदी बढ़ा। सीमेंट उत्पादन 5.4 फीसदी अधिक रहा। प्राकृतिक गैस उत्पादन 3.7 फीसदी बढ़ा और ऊर्वरक उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़ा।

Home / Business / Economy / प्रमुख उद्योगों की विकास दर 2.6 फीसदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो