scriptजानिए, होम और कार लोन पर अब कितनी ईएमआई होगी | Know new EMI on home and car loan | Patrika News
बाजार

जानिए, होम और कार लोन पर अब कितनी ईएमआई होगी

 रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे आपके फ्लैट की ईएमआई, कार लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो सकते हैं। 

Aug 02, 2017 / 07:42 pm

ललित fulara

Home and Car Loan

Home and Car Loan

मुंबई। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती, नवंबर, 2010 के बाद सबसे कम है। अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6.0 हो गई है। वहीं रिवर्स रेपो रेट में भी 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। अब यह 5.75 फीसदी पर आ गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे आपके फ्लैट की ईएमआई, कार लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो सकते हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बुधवार को यह ऐलान किया। दरअसल, मुद्रास्फीति के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहने की वजह से ज्यादातर विशेषज्ञों ने इस बार रेपो रेट में कटौती को लेकर उम्मीद जताई थी। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना था कि रिजर्व बैंक उम्मीद से भी ज्यादा कटौती कर सकता है क्योंकि खुदरा मुद्रास्फीति जून में 1.54 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। जून महीने में हुई पिछली बैठक में आरबीआई गवर्नर ने समय से पहले कार्रवाई से बचने और मुद्रास्फीति के और आंकड़े आने तक इंतजार करने पर जोर दिया था,उस वक्त मुख्य रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत पर स्थिर रखा था। अक्टूबर, 2016 के बाद यह कटौती की गई है।

गौ रक्षा, चोटी काटना, छापेमारी से अलग एक ऐसी खबर जिसे देख आपको भारतीय होने पर होगा गर्व, देखें वीडियो-



होम लोन पर कितनी बचत
50 लाख के लोन पर: 20 साल के लिए
पुरानी दर: 8.50 फीसदी
ईएमआई: 43,391 रुपए
कुल रकम: 10413840
नई दर: 8.25 फीसदी
ईएमआई: 42,603 रुपए
कुल रकम: 10224720 रुपए
आपका फायदा: 1,89,091 रुपए

RBI के लिए चित्र परिणाम

20 लाख के लोन पर: 20 साल के लिए
पुरानी दर: 8.35 फीसदी
ईएमआई: 17,167 रुपए
कुल रकम: 41,20,080 रुपए
नई दर: 8.10 फीसदी
ईएमआई: 16,836 रुपए
कुल रकम: 40,40,640 रुपए
आपका फायदा: 79,440 रुपए

SBI के लिए चित्र परिणाम

कार लोन: 5 लाख के लोन पर 5 साल के लिए
पुरानी दर: 8.75 फीसदी
ईएमआई: 10,318 रुपए
कुल रकम: 6,19,080
नई दर: 8.50 फीसदी
ईएमआई: 10,258 रुपए
कुल रकम: 6,15,480 रुपए
आपका फायदा: 3600 रुपए

Home / Business / Market News / जानिए, होम और कार लोन पर अब कितनी ईएमआई होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो