scriptकमजोरी या ताकतः क्या सोना बनाएगा देश को कुंदन | Modi govt's gold monetisation scheme might help into improve indian economy | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

कमजोरी या ताकतः क्या सोना बनाएगा देश को कुंदन

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सोना हमारे देश में है। सोने के प्रति हमारी लालसा जगजाहिर है

Jul 18, 2016 / 12:59 pm

सुनील शर्मा

Gold

Gold

हमारा देश सोने का सबसे बड़ा आयातक है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सोना हमारे देश में है। सोने के प्रति हमारी लालसा जगजाहिर है। क्या यही सोना अब हमारे देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा? सरकार की कोशिश तो कुछ ऐसी ही है। लोगों के घरों में पड़े सोने को बाहर निकालने के लिए आई गोल्ड मोनटाइजेशन स्कीम और लोगों को बिना सोना खरीदे सोने का लाभ देने वाली स्वर्ण बॉण्ड योजना इसी कोशिश की दो कडिय़ां हैं।

फिर आ रहा है स्वर्ण बॉण्ड
3119 रुपए निर्धारित किया गया है एक ग्राम सोने का मूल्य
4900 किलो सोने में हुआ है स्वर्ण बॉण्ड में निवेश अब तक
1318 करोड़ रुपए आए हैं गोल्ड बॉण्ड में पिछले तीन चरणों में

इस बार पहले से बेहतर
छोटे निवेशकों के लिए न्यूनतम अंशदान दो से घटाकर एक ग्राम कर दिया गया है। स्वर्ण बॉण्ड योजना में परिपक्वता पर पूंजीगत लाभ पर भी कर छूट दी गई है।

ऐसे तय होता है स्वर्ण बॉण्ड का मूल्य
स्वर्ण बॉण्ड का मूल्य निर्धारण इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता के सोने के सोमवार से शुक्रवार तक के बंद भाव के साधारण औसत से तय किया जाता है।

स्वर्ण बॉण्ड की खास बातें
अवधि: 8 वर्ष
परिपक्वता से पहले निकासी: पांच वर्ष के बाद अनुमति
ब्याज दर: 2.75 फीसदी की सालाना दर से प्रत्येक छह माह पर देय
निवेश सीमा: न्यूनतम निवेश 1 ग्राम, अधिकतम निवेश 500 ग्राम
वितरक का कमीशन: निवेश राशि का एक फीसदी
जारी करने की तारीख: 18 से 22 जुलाई तक
कहां से खरीदें : चुनिंदा डाकघरों और सभी बैंकों की शाखाओं से



सोना ऐसे बनेगा हमारी ताकत
800 से 1000 टन सोना हर साल आयात करता है भारत यानी हर साल करीब 3 लाख करोड़ रुपए का भारी बोझ
20 हजार टन सोना भारत में पड़ा हुआ है निष्क्रिय यानी 60 लाख करोड़ रुपए की पूंजी बिना उपयोग पड़ी है

भारत पर पडऩे वाले 3 लाख करोड़ रुपए के बोझ को कम करके और देश में सोने के रूप में निष्क्रिय पड़ी पूंजी का इस्तेमाल कर भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।

इतना सोना आया अब तक
2,981 किलो सोने का अब तक मौद्रिकरण किया जा चुका है स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के तहत
1,584 किलो सोना 22 मंदिर ट्रस्टों ने इस योजना के तहत सरकार के पास जमा कराया है
1,311 किलो सोना अकेले तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने पीएनबी में जमा कराया है

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, हमें उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस भले ही न मिला हो, लेकिन दोनों ही योजनाएं धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं। लोगों को लगने लगा है कि इन योजनाओं से उन्हें लाभ ही हो रहा है।

सोने पर कुछ ज्यादा ही भावुक हो जाते हैं हम
एक आम भारतीय परिवार के घरेलू बजट में सोने की हिस्सेदारी 8 फीसदी होती है। यह शिक्षा और स्वास्थ्य पर किए जाने वाले खर्च से मामूली ही कम है ।

77 फीसदी भारतीय किसी भी परिस्थिति में सोना खरीदते ही खरीदते हैं
50 फीसदी इनमें से ऐसे हैं, जो पिछले साल से ज्यादा सोना खरीदते हैं
70 फीसदी भारतीय सोने को सुरक्षित निवेश मान कर सोना खरीदते हैं
53 फीसदी भारतीय आभूषण के तौर पर सोने की खरीदारी करते हैं
50 फीसदी सोने को सुरक्षित निवेश और आभूषण दोनों तौर पर खरीदते हैं


Home / Business / Economy / कमजोरी या ताकतः क्या सोना बनाएगा देश को कुंदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो