scriptमाल्या की मुश्किलें और बढ़ी, जारी हुआ गैर जमानती वारंट | Non-bailable warrant against Vijay Malya | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

माल्या की मुश्किलें और बढ़ी, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

माल्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। कोर्ट ने सुओ मोटो लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट पर ये फैसला लिया है।

Jul 05, 2017 / 06:12 pm

manish ranjan

Non-bailable warrant against Malya

Non-bailable warrant against Malya

नई दिल्ली।  कई बैंको से कर्ज लेकर लंदन भागे हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के लिए मुश्किलें थोड़ी और बढ़ती दिखाई दे रही है। माल्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। कोर्ट ने सुओ मोटो लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट पर ये फैसला लिया है। माल्या पर अभी अलग-अलग बैंको के 9000 करोड़ रुपये का कर्जा है। माल्या पहले भी सीबीआई द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।
 

क्यों हुआ है वारंट जारी 
माल्या पर अभी KFA-IDBI बैंक का 900 करोड़ रुपये का कर्ज है। पीएमएलए कोर्ट ने माल्या के खिलाफ 5000 पेज की चार्जशीट फाइल की थी। अभी प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या के खिलाफ नहीं अर्जी दायर की है। इससे पहले भी सीबीआई ने माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर चुका है। 


बाकी है अभी प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई 
पिछले महीने ही माल्या को लेकर ब्रिटेन के वेस्टमिन्स्टर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। अब अगली सुनवाई 6 जुलाई यानी कल है। इस बार कोर्ट में उन्हें पेश होना होगा। फिलहाल माल्या को 4 दिसंबर तक कोर्ट से जमानत मिल गया है। 

Hindi News/ Business / Corporate / माल्या की मुश्किलें और बढ़ी, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो