scriptबैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 48.29 प्रतिशत गिरा | Profit of Bank of Baroda drops by 48.29 percent in Q4 | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 48.29 प्रतिशत गिरा

बैंक ऑफ बड़ौदा को पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 598.35 करोड़
रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ

May 11, 2015 / 04:16 pm

अमनप्रीत कौर

Bank of Baroda

Bank of Baroda

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 598.35 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2013-14 की इसी अवधि के 1157.27 करोड़ रूपए से 48.29 प्रतिशत कम है। बैंक ने सोमवार को बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी आय 11614.85 करोड़ रूपए से 3.81 प्रतिशत बढ़कर 12057.39 करोड़ रूपए पर पहुंच गई है।

इसी दौरान उसकी कुल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 2.94 प्रतिशत से बढ़कर 3.72 प्रतिशत हो गई है, जबकि उसका शुद्ध एनपीए 1.52 प्रतिशत से बढ़कर 1.89 प्रतिशत पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 में सकल आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2013-14 के 5000.73 करोड़ रूपए के मुकाबले 21.77 प्रतिशत गिरकर 3911.73 करोड़ रूपए पर आ गया है। इस अवधि में उसकी कुल आय 46018.23 करोड़ रूपए से 9.44 प्रतिशत बढ़कर 50364.23 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि निदेशकमंडल ने शेयरधारकों को दो रूपए मुल्य के प्रति शेयर पर 3.20 रूपए लाभांश देने की घोषणा की है।

Hindi News/ Business / Corporate / बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 48.29 प्रतिशत गिरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो