scriptसेंसेक्स 150 अंकों की तेजी | Sensex slips in early trading | Patrika News
Uncategorized

सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,866.42 के ऊपरी और 25,451.42 के निचले स्तर को छुआ

Nov 16, 2015 / 05:22 pm

जमील खान

BSE

BSE

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 149.57 अंकों की तेजी के साथ 25,760.10 पर और निफ्टी 44.35 अंकों की तेजी के साथ 7,806.60 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.64 अंकों की गिरावट के साथ 25,517.89 पर खुला और 149.57 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 25,760.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,866.42 के ऊपरी और 25,451.42 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,732.95 पर खुला और 44.35 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 7,806.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,838.85 के ऊपरी और 7,714.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 23.83 अंकों की तेजी के साथ 10,677.31 पर और स्मॉलकैप 56 अंकों की तेजी के साथ 11,181.44 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.51 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.07 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (0.50 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.49 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.06 फीसदी) और रियल्टी (0.02 फीसदी)- में गिरावट रही।

Home / Uncategorized / सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो