scriptनए साल में बढ़ी कारों की कीमतें, जानिए किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई | Car prices in India increased from 1 January 2016 | Patrika News
कार

नए साल में बढ़ी कारों की कीमतें, जानिए किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई

मारूति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा तथा होंडा समेत प्रमुख कार निर्माताओं ने बढ़ाई कारों की कीमतें

Jan 01, 2016 / 10:11 am

Anil Kumar

Car price hike in India

Car price hike in India

नई दिल्ली। 1 जनवरी 2016 से भारत में कारों की कमतें बढ़ चुकी है। भारत में मौजूद लगभग सभी कार निर्माताओं ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की थी। कारों की ये बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2016 से लागू हो रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई कारों की कीमतें-

मारूति सुजुकी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सजुकी की कारों की कीमतों में 20000 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

हुंडई
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में 30000 रूपए तक का इजाफा किया है।


टोयोटा किर्लोस्कर
भारत में टोयोटा कारों की कीमतों में 3 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। इनमें टोयोटा इटोज लीवा से लेकर लैंडक्रूजर पैराडो तक शामिल है।

होंडा कार्स
जापान की मशहूर कार निर्माता होंडा ने अपनी कारों की कीमतों में 16000 रूपए का इजाफा किया है।

जनरल मोटर्स
अमरीकन कार निर्माता जनरल मोटर्स ने अपनी शेवरले ब्रैंड की कारों की कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा किया है।

निसान, दत्सन
जापानी कार निर्माता निसान ने अपनी और अपने दत्सन ब्रैंड की कारों की कीमतों में 1 से 3 फीसदी तक का इजाफा किया है।

रेनॉ
फ्रेंच रेनॉ कार्स की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ा दी है। इसमें हैचबैक क्विड से लेकर डस्टर एसयूवी तक शामिल है।

बीएमडब्लू
जर्मन लग्जरी कार ब्रैंड बीएमडब्लू ने अपनी कारों की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ा दी है।

मर्सिडीज बेंज
मशहूर लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज ने अपनी कारों की कीमतों में 2 फीसदी तक इजाफा किया है।

स्कॉडा
चैक गणराज्य की कार निर्माता फर्म स्कॉडा की कीमतों मं 14000 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक का इजाफा कर दिया है।

Home / Automobile / Car / नए साल में बढ़ी कारों की कीमतें, जानिए किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो