scriptरवि शास्त्री बने टीम इंडिया के चीफ कोच, जहीर खान बॉलिंग कोच | Ravi Shastri named new indian cricket team coach | Patrika News
Uncategorized

रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के चीफ कोच, जहीर खान बॉलिंग कोच

रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से पहले कोच की जिम्मेदारी लेंगे। रवि शास्त्री 2019 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहेंगे। 

Jul 11, 2017 / 10:30 pm

Prashant Jha

Ravi shahstri

Ravi shahstri

नई दिल्ली: आखिरकार टीम इंडिया को नया कोच मिल गया है। रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच होंगे। बीसीसीआई की क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी ने रवि शास्त्री को कोच बनाने का फैसला किया है। रवि शास्त्री ने तीसरी बार टीम इंडिया के साथ जु़ड़े हैं। इससे पहले रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे थे। वहीं जहीर खान बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने ये जानकारी दी।


श्रीलंका दौरे से पहले लेंगे जिम्मेदारी
रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से पहले कोच की जिम्मेदारी लेंगे। रवि शास्त्री 2019 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहेंगे। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त बीसीसीआई प्रशासकों की समिति ने बोर्ड से कहा है कि वो मंगलवार शाम तक मुख्य कोच का ऐलान करे।


विराट की पसंद है शास्त्री
गौरतलब है कि कोच पद के लिए क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी ने उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था। इकलौते वीरेंद्र सहवाग व्यक्तिगत तौर पर इंटरव्यू देने पहुंचे थे। 4 घंटे की मीटिंग के बाद सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि सीएसी को कोच चुनने के लिए थोड़ा वक्त और चाहिए। आप को ये भी बताते चले कि रवि शास्री कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद थे

Home / Uncategorized / रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के चीफ कोच, जहीर खान बॉलिंग कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो