scriptअर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी और निवेश का माहौल ठीक हुआ -रेल मंत्री | Indian economy is back on track, claims Railway minister Suresh Prabhu | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी और निवेश का माहौल ठीक हुआ -रेल मंत्री

इसकी बदौलत भारत विकास दर और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में चीन से आगे निकल गया है

Jan 02, 2016 / 04:07 pm

अमनप्रीत कौर

Suresh Prabhu

Suresh Prabhu

जम्मू। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से देश में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है तथा विकास दर के मामले में भारत चीन से आगे निकल गया है। रेल मंत्री ने यहां जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर बहु उद्देश्यीय परिसर का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पहले देश में निवेश का माहौल निराशाजनक था और अर्थव्यवस्था की हालत चिंताजनक थी।

अब अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है और निवेश का माहौल उत्साहवर्द्धक हो गया है। इसकी बदौलत भारत विकास दर और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में चीन से आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि चीन की तरह भारत भी एफडीआई बढ़ाकर गरीबी दूर कर सकेगा तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी ।

Home / Business / Economy / अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी और निवेश का माहौल ठीक हुआ -रेल मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो