scriptबनारस DLW की तर्ज पर मढौरा होगा विकसित | madhaura : DLW would like Banaras Madhura | Patrika News
गोपालगंज

बनारस DLW की तर्ज पर मढौरा होगा विकसित

मढ़ौरा डीजल रेल इंजन फैक्ट्री के निर्माण के लिए करार होने के साथ ही इसे
बनारस के डीएलडब्ल्यू की तर्ज पर विकसित होने की संभावना जताई जा रही है…

गोपालगंजDec 02, 2015 / 07:19 pm

श्रीबाबू गुप्ता

indian railway

indian railway

मढौरा। मढ़ौरा डीजल रेल इंजन फैक्ट्री के निर्माण के लिए करार होने के साथ ही इसे बनारस के डीएलडब्ल्यू की तर्ज पर विकसित होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले दो दशक में औद्योगिक मानचित्र के नक्शे से मिट चुकी इस औद्योगिक नगरी के ताल पुरैना में रेल इंजन कारखाना खुलने से इसके पुनर्जीवित होने की आस एक बार फिर जगी है।

रेल इंजन फैक्ट्री के निर्माण से यहां के करीब 60 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद भी जतायी जा रही है। डीएलडब्ल्यू से कई मामलों में बेहतर और बड़ी बननेवाली इस फैक्ट्री में करीब 15 हजर लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकता है। जबकि करीब 45 हजार लोगों को इस फैक्ट्री के खुलने के कारण परोक्ष रूप में रोजगार मिलने की संभावना है।

Hindi News/ Gopalganj / बनारस DLW की तर्ज पर मढौरा होगा विकसित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो