scriptसुबह 4 बजे से बैंक के सामने खड़े बुजुर्ग की हुई ये हालात, देखें वीडियो | old man make urine while standing in bank queue | Patrika News
ग्वालियर

सुबह 4 बजे से बैंक के सामने खड़े बुजुर्ग की हुई ये हालात, देखें वीडियो

घण्टों लाइन में खड़े हो रहे हैं। इसी तरह बदरवास में सुबह 4 बजे से बैंक के बाहर खड़े 86 वर्षीय बुजुर्ग की पेंट में पेशाव छूट गई।

ग्वालियरNov 30, 2016 / 04:12 pm

Gaurav Sen

maniram

maniram


ग्वालियर/ भिण्ड। प्रधानमंत्री ने जब से नोटबंदी का ऐलान किया है। तभी से पूरे देश में हाहाकार सी स्थिती बनी हुई है। लोग बैंकों में अपने पुराने 1000/500 के नोट बदलबाने के लिए और अपने खातों में रुपये जमा करने के लिए परेशान हो रहे हैं। घण्टों लाइन में खड़े हो रहे हैं। इसी तरह बदरवास में सुबह 4 बजे से बैंक के बाहर खड़े 86 वर्षीय बुजुर्ग की पेंट में पेशाव छूट गई।

देखें वीडियो…..

भिण्ड के लश्कर रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लाइन में लगे फौजी मनीराम की खड़े-खड़े पैंट में पेशाव छूट गई। पेशाव छुट जाने के बाद भी मनीराम लाइन में इस डर से खड़े रहे कि कहीं कोई और उनके नं पर नहीं लग जाए वरना उनकी नं चला जाऐगा। फौजी मनीराम ने बताया की वे सुबह 4 बजे के घर से निकले हैं। 



सर्दी में सुबह से ही आकर लाइन में लगे हुए हैं। मनीराम के पेंट में पेशाव करने के बाद भी लाइन में इस डर के कारण खड़ा रहना की कहीं उनका नं नहीं चला जाय पीड़ादायक है। एक 86 वर्षीय बुजुर्ग की इस तरह की स्तिथी हो जाना प्रधानमंत्री मोदी की योजना पर सवालिया निशान लगाती है कि किस प्रकार से आपकी योजना कार्य कर रही है।




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो