script82 साल के इतिहास में रणजी चैंपियन बना गुजरात, 5 विकेट से मुंबई पर हासिल की जीत | ranji trophy 2016-17 live scores schedule and result | Patrika News
इंदौर

82 साल के इतिहास में रणजी चैंपियन बना गुजरात, 5 विकेट से मुंबई पर हासिल की जीत

पार्थिव के शतकीय प्रहार से गुजरात ने रचा इतिहास, बना रणजी चैम्पियन, पिछले साल के  विजेता व 41 बार के चैम्पियन मुंबई को 5 विकेट से हराया।

इंदौरJan 14, 2017 / 04:58 pm

Patrika Desk

ranji trophy

ranji trophy

 
इंदौर. होलकर स्टेडियम में हो रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में गुजरात की टीम ने अपना पहला खिताब जीत लिया है। इस मैच में मुंबई ने गुजरात की टीम को जीत के लिए 312 रन का टारगेट दिया था। जिसे गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया है। गुजरात की तरफ से चिराग गांधी ने टीम के लिए चौका लगाकर जीत हासिल की। वहीं गुजरात के कैप्टन पार्थिव पटेल ने सेंचुरी बनाकर गुजरात की जीत की नींव रखी।
 
66 वर्ष पूर्व पहली बार रणजी ट्रॉफी की फाइनल में पहुंच कर होलकर कालीन टीम से शिकस्त खाने वाली गुजरात टीम ने शनिवार को होलकर क्रिकेट मैदान पर गत विजेता व 41 बार की चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। मुंबई द्वारा दिए गए 313 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 89.5 ओवर में पांच खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के महानायक रहे गुजरात टीम के पार्थिव पटेल 143 व मनप्रीत जुनेजा 54 की जुझारू पारियां। 89.5 ओवर में चिराग गांधी 11 ने लगाया विजयी चौका।
70वें ओवर में पार्थिव ने जमाया शतक
कप्तानी पारी खेलते हुए पार्थिव पटेल ने 70 ओवर में अपना शतक जमाया। शतक जमाते ही उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया। पार्थिव ने अपनी शतकीय पारी 143 के दौरान 24 चौके जमाए, उनका सफर शार्दुल ठाकुर ने समाप्त किया। चिराग गांधी 11 और राहुल भट्ट ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली।
 
सुबह के सत्र में गंवाए तीन विकेट
इससे पूर्व गुजरात ने फाइनल मुकाबले के अंतिम दिन शनिवार को 47 रन पर बगैर विकेट खोए आगे खेलना शुरू किया। फाइनल मुकाबले के अंतिम दिन को देखते हुए मैच पंद्रह मिनट पूर्व शुरू कर दिया गया था। सुबह की नमी का फायदा उठाते हुए मुंबई ने गोहेल, पांचाल 34 व भार्गव मिराई 02 को पैवेलियन पहुंचाकर मुंबई की जीत की उम्मीदें बनाई रखी। इसके बाद कप्तान पार्थिव पटेल व मनप्रीत जुनेजा मैदान संभाला। दोनों लंच तक धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए गुजरात का स्कोर 146 तक पहुंचाया। 41.6 ओवर में पार्थिव पटेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच के बाद लय अखिल हडवरकर का शिकार हो गए। उन्होंने आठ चौके की मदद से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी
पार्थिव पटेल और मनप्रीत जुनेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 50 की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान पार्थिव 143 ने राहुल भट्ट नाबाद 27 के साथ मिलकर गुजरात को जीत की राह पर पहुंचाया। मुंबई की ओर से संधू ने दो विकेट लिए। ठाकुर, नायर व अखिल को एक-एक सफलताएं मिलीं।

 
मैच में यह रहा खास
-08 रन के निजी स्कोर पर समित गोयल का कैच पृथ्वी शॉ ने छोड़ा, स्कोर था 17.4 ओवर में 51 रन
-पार्थिव का अर्धशतक 41.6 ओवर में
-88वें ओवर में पार्थिव आउट
-40वें ओवर में अंपायर ने मुंबई के कप्तान आदित्य तारे को समझाईश कि प्रत्येक गेंद पर खिलाड़ी के आउट की अपील ने करें
 
झलकियां
-मैच में अंतिम दिन अधिकांश सं या रही दर्शकों की उपस्थिति
-स्कूल व शासकीय कार्यालयों में अवकाश का फायदा उठाया खेलप्रेमियों ने
-मैच में उपस्थित दर्शकों ने मुंबई टीम का किया समर्थन
-गुजरात के जीत के करीब आते ही स्टेडियम भरने लगा
-परिवार सहित पहुंचे क्रिकेटप्रेमी
 
मुंबई दूसरी पारी रन गेंद 4 6
अखिल कै.गोहेल बो.गजा 16 33 1 0
पृथ्वी कै.पार्थिव बो.गजा 44 35 8 8
अय्यर कै.पार्थिव बो.गजा 82 137 9 2
सूर्यकुमार कै.पार्थिव बो.कलारिया 49 215 5 0
तारे बो.पटेल 69 114 12 0
सिद्धेश कै.गांधी बो.आरपी 15 34 02 1
नायर पगबाधा बो.आरपी 91 146 5 5
संधू कै.जुनेजा बो.गजा 20 42 3 0
ठाकुर कै.पटेल बो.गजा 01 04 0 0
दाभोलकर कै.गोहेल बो.गजा 12 59 2 0
गोहेल नाबाद 00 07 0 0
 
अतिरिक्त: 12, कुल: 137.1 ओवर में 411 रन विकेट पतन: 1-54, 2-66, 3-193, 4-238, 5-270, 6-297, 7-323, 8-326, 9-370, 10-411 गेंदबाजी: आरपी सिंह 29.1-8-83-2, कलारिया 25-11-63-1, गजा 39-10-121-6, मिराई 6-3-16-0, हार्दिक पटेल 28-2-89-1, भट्ट 10-0-39-0.
 
गुजरात दूसरी पारी रन गेंद 4 6
समित कै.तारे बो. नायर 21 87 2 0
पांचाल कै.यादव बो.संधू 34 47 7 0
मिराई बो.संधू 02 13 0 0
पार्थिव कै.एंड बो.ठाकुर 143 196 24 0
मनप्रीत कै.तारे बो.अखिल 54 115 8 0
राहुल नाबाद 27 77 3 0
गांधी नाबाद 11 07 2 0
अतिरिक्त: 21 , कुल: 89.5 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन, विकेट पतन: 1-47, 2-51, 3-89, 4-205, 5-299 गेंदबाजी: शार्दुल 22.5-4-90-1, संधू 24-4-101-2, गोहेल 15-4-46-0, नायर 15-4-31-1, डाभोलकर 4-0-15-0, अखिल 9-1-17-1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो