scriptकिसानों का एक लाख तक Bank Loan होगा माफ, करें ये तैयारी | Aadhar Card Mobile no and Bank Account necessary Kisan Karz Mafi Yojana 2017 | Patrika News
कानपुर

किसानों का एक लाख तक Bank Loan होगा माफ, करें ये तैयारी

शासन की ओर से Fasli Rin Mochan Yojana 2017 के अंतर्गत किसानों का एक लाख का Bank Loan Maaf करने की योजना है। जिसके लिये जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने अफसरों के साथ बैठक कर जानकारी दी।

कानपुरJul 16, 2017 / 02:15 pm

नितिन श्रीवास्तव

yogi adityanath

yogi adityanath

कानपुर देहात. शासन ने किसानों का ऋण माफ कर उन्हें लाभांवित करने की ठान ली है। इसके लिए शासन की ओर से Fasli Rin Mochan Yojana 2017 के अंतर्गत किसानों का एक लाख का बैंक ऋण माफ करने की योजना है। जिसके लिये जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने अफसरों के साथ बैठक कर जानकारी दी। बैठक में जिला स्तरीय Karz Mafi समिति के सदस्यों की बैठक में सभी सदस्य बैंकर्स, जिला कृषि अधिकारी, उपकृषि निदेशक, सीडीओ, एडीएम आदि को अपने काम की जिम्मेदारियों को समझने पर जोर दिया गया। ताकि समयबद्ध तरीके से किसानों को युद्धस्तर पर लाभ दिलाया जा सके। इसके लिये 15 अगस्त को प्रथम कैम्प लगाकर किसानों को लाभांवित किया जाएगा।




कर लें ये तैयारी

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि 15 अगस्त को लगने वाले प्रथम शिविर के लिये बैंकर्स 22 जुलाई तक प्रत्येक दशा में Kisan Karz Mafi संबंधी सभी जानकारियां जुटा लें। किसानों के Aadhar Card, मोबाइल नम्बर, भूलेख की मैपिंग आदि Bank Account से लिंक करा लें। जिन किसानों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, उसे जल्द बनवाया जाए। इसके लिए किसानों को प्रेरित किया जाए। कैम्प जिला स्तर व तहसील स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी समुचित तैयारी समय से कर ली जाए। उन्होंने कहा कि Karz Mafi सम्बंधी जानकारी के लिए किसान जिला स्तर व तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से जानकारी कर सकते हैं। सभी बैंकर्स बैंक के मुख्य द्वार पर पोस्टर बैनर के माध्यम से Rin Mochan Yojana के सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दें। जिन किसानों ने 31 मार्च 2016 या इससे पूर्व ऋण प्रदाता संस्थाओं से फसल ऋण प्राप्त किया हो। प्रदेश सरकार एक लाख रुपए तक की धनराशि का ऋण मोचन प्रदान करेगी। जानकारी के लिये किसान यहां सम्पर्क करें- 




– जिला स्तर- 05111-271227

– मैथा- 953255588

– भोगनीपुर- 05113-270500

– सिकन्द्रा- 0511-242344

– डेरापुर- 05114-250210

– रसूलाबाद- 05114- 239224


यह भी पढ़ें

सीएम

योगी आदित्यनाथ लेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा? यूपी सरकार पर संकट!
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो