scriptमथुरा में शुक्रवार को नहीं दौड़ेगी हाईस्पीड टैलगो ट्रेन | talgo train trial will on saturday | Patrika News
मथुरा

मथुरा में शुक्रवार को नहीं दौड़ेगी हाईस्पीड टैलगो ट्रेन

स्पेन से आई हाईस्पीड टैलगो ट्रेन का ट्रायल अब शुक्रवार को नहीं, बल्कि शनिवार को कराया जाएगा।

मथुराJul 07, 2016 / 06:54 pm

मुकेश कुमार

talgo train

talgo train

मथुरा। बरेली के बाद मथुरा में शुक्रवार को होने वाला टैलगो ट्रेन का ट्रायल रद्द कर दिया गया है। अब इस हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल शनिवार को किया जाएगा। स्पने की टैलगो ट्रेन के इंजन में हुई तकनीकी खराबी के कारण इसको टाला गया है। बरेली के इज्जतनगर रेल कारखाने से रवाना हुई टैलगो ट्रेन मथुरा जंक्शन के यार्ड में खड़ी है।

अब शनिवार को होगा ट्रायल
मथुरा जंक्शन के एरिया मैनेजर एनपी सिंह ने बताया कि बरेली में पहले चरण का ट्रायल सफल रहा था। दूसरे चरण के ट्रायल से पहले ही मथुरा यार्ड में खड़ी टैलगो ट्रेन की जब जांच की गयी तो उसके इंजन मे कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण शनिवार को होने वाला ट्रायल रोक दिया। अब नौ तारीख यानी शनिवार को मथुरा-पलवल रेलमार्ग पर दूसरा ट्रायल कराया जाएगा।

इस ट्रायल में स्पीड होगी ज्यादा

टैलगो ट्रेन का पहला ट्रायल 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बरेली-मुरादाबाद रेल मार्ग पर किया गया। टैलगो ट्रेन का दूसरा ट्रायल मथुरा-पलवल और दिल्ली-मुंबई रूट पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगा। वैसे इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 200 से 250 किलोमीटर तक है।

देखें वीडियो-


Hindi News/ Mathura / मथुरा में शुक्रवार को नहीं दौड़ेगी हाईस्पीड टैलगो ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो