scriptऑस्ट्रेलिया: तेजाब ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, आपातकाल लगा | Australia train transporting sulphuric acid derails | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ऑस्ट्रेलिया: तेजाब ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, आपातकाल लगा

दुर्घटना के बाद इलाके में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और दो किमी के दायरे में लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई

Dec 29, 2015 / 09:53 am

Rakesh Mishra

acid derails

acid derails

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सल्फ्यूरिक एसिड (तेजाब) लेकर जा रही मालगाड़ी रविवार को पटरी से उतर गई। दुर्घटना क्वींसलैंड के जूलिया क्रीक में हुई। ट्रेन में 26 डिब्बे थे, जिनमें दो लाख लीटर सल्फ्यूरिक एसिड था। हादसे में 3 को चोटें आई हैं। इलाका बाढ़ से भी प्रभावित रहा है, जिसके कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आपातकाल की घोषणा
दुर्घटना के बाद इलाके में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और दो किमी के दायरे में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना के कारण कुल कितना एसिड रिसा है।

काफी तीव्र होता है
सल्फ्यूरिक एसिड बहुत तीव्र पदार्थ होता है और त्वचा के संपर्क में आने पर ये उसे जला सकता है।

Home / world / Miscellenous World / ऑस्ट्रेलिया: तेजाब ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, आपातकाल लगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो