scriptआसुस ने सस्ती कीमत में उतारा 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन | asus zenfone max with 5000mah battery launched | Patrika News
मोबाइल

आसुस ने सस्ती कीमत में उतारा 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

यह हैंडसेट 38 घंटे का टॉक टाइम और 914 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देता है

Jan 04, 2016 / 04:14 pm

Anil Kumar

asus zenfone max

asus zenfone max

नई दिल्ली। आसुस ने अपनी जेनफोन सीरीज में इजाफा करते हुए एक नया स्मार्टफोन आसुस जेनफोन मैक्स लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे आसुस जेनफोन मैक्स नाम से 9,999 की कीमत में उतारा है। इस फोन को फ्लिपकार्ट के तहत बिक्री के लिए उतारा गया है और इसकी बिक्री 14 जनवरी से शुरू हो रही है।

आसुस जेनफान मैक्स की सबसे बड़ी खास बात इसमें दी गई 5000 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी है। हालांकि यह बैटरी नॉन-रिमूवेबल है। यह हैंडसेट 38 घंटे का टॉक टाइम और 914 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देता है। बैटरी पावर के मामले में यह हैंडसेट अपने सेगमेंट में जिओनी का मैराथन एम4, मैराथन एम5, लेनोवो वाईब पी1 जैसे बड़ी बैटरियों वाले स्मार्टफोन्स को चुनौति देने वाला है।


इस हैंडसेट में 5.5-इंच की एचडी 720*1280 पिक्सल की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी, 64 जीबी एक्सटरनल मेमोरी, असलेरोमीटर, कंपास, प्रोक्सिमिटी, और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन 13 एमपी रियर तथा 5 एमपी सेल्फी कैमरे से लैस है।

Home / Gadgets / Mobile / आसुस ने सस्ती कीमत में उतारा 5000 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो