scriptएकबार फिर बिक्री शुरू होते ही चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ ये फोन | Le 1S smartphone goes out of stock with in seconds | Patrika News
मोबाइल

एकबार फिर बिक्री शुरू होते ही चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ ये फोन

फ्लिपकार्ट पर इस फोन को खरीदने के लिए 9 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था

Feb 09, 2016 / 12:25 pm

Anil Kumar

LeTV Le 1s

LeTV Le 1s

नई दिल्ली। Le TV के बजट स्मार्टफोन Le 1S की फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल निकली। लेकिन आलम ये रहा कि सेल शुरू होने के चंद सेकेंड बाद ही यह फोन आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दिया। कंपनी के मुतबिक इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर 9 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

12 बजे शुरू हुई थी सेल
एलई 1एस फोन की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर फ्लैश शुरू हुई थी, लेकिन इसके चंद सेकेंड बाद ही यह आउट ऑफ स्टॉक दिखने लगा। इस सेल में एलई टीवी ने कितने स्मार्टफोन बेचे इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। इससे पहले की सेल में कंपनी ने 2 सेकेंड में 70 हजार फोन बेचे थे।


एलई 1एस की कीमत और खास फीचर्स
Le 1s स्मार्टफोन में बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर, एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई5.5 यूजर इंटरफेस दिया गया है। यह यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है। इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट मेमरी दिए हैं। यह भी ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी दी गई है। स्पीडवोल्ट की फास्ट चार्जिंग फीचर वाले इस फोन में ऐक्सलरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, ऐबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए है।

Home / Gadgets / Mobile / एकबार फिर बिक्री शुरू होते ही चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ ये फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो