scriptमाइक्रोमैक्स ने 2899 रूपए में उतारा दो कैमरों वाला 3जी फोन | Micromax Bolt S301 with 3G launched at Rs 2899 | Patrika News
मोबाइल

माइक्रोमैक्स ने 2899 रूपए में उतारा दो कैमरों वाला 3जी फोन

माइक्रोमैक्स बोल्ट एस301 नाम से आया यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्लैंक, व्हाइट एंड येलो कलर में मिलेगा

Jul 24, 2015 / 10:24 am

Anil Kumar

Micromax Bolt S301

Micromax Bolt S301

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने सस्ते 3जी स्मार्टफोन मार्केट में धावा बोलते हुए नया 3जी हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे माइक्रोमैक्स बोल्ट एस301 नाम से उतारा है। यह एक 3G एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 2899 रूपए रखी गई है। इसकी वजह से यह भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते 3जी स्मार्टफोन्स में से एक है।



यह भी पढ़ें
एलजी लेकर आई बेहद खूबसूरत बजट फोन, जानिए फीचर्स


कॉम्पेक्ट डिस्पले
माइक्रोमैक्स ने इस हेंडसेट में 3.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी है। डिस्पले का रेजोल्युशन 480×854 पिक्सल है जिसकी वजह से पिक्चर क्वालिटी अच्छी दिखती है।

Micromax Bolt S301 Photo2

प्रदर्शन में भी अच्छा
Micromax Bolt S301 स्मार्टफोन में बेहतर प्रदर्शन के लिए 1 गीगाहर्त्ज सिंगलकोर, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 1200 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन में 1200 एमएएच की बैटरी दी है जो 4 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Micromax Bolt S301 Photo4

यह भी पढ़ें
शानदार ऑफर! Moto E 2nd Gen पर 1000 रूपए का डिस्काउंट


कैमरा और ओस
माइक्रोमैक्स के इस 3जी स्मार्टफोन को कम कीमत में उतारने के बावजूद इसमें दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ 1.3 एमपी ऑटोफोकस कैमरा तथा आगे की तरफ 0.3 एमपी कैमरा लगा है। 3जी नेटवर्क के साथ-साथ यह वाई-फाई पर भी काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 ओएस पर काम करता है। इसमें दो सिम लगती है।


Home / Gadgets / Mobile / माइक्रोमैक्स ने 2899 रूपए में उतारा दो कैमरों वाला 3जी फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो