script31 दिसंबर के बाद इन मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप! | Whatsapp to close support for symbian os mobile Phones | Patrika News
मोबाइल

31 दिसंबर के बाद इन मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

इस साल अंत तक सिंबियन ओएस वाले स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा

Jul 12, 2016 / 01:31 pm

Anil Kumar

whatsapp on nokia mobile

whatsapp on nokia mobile

नई दिल्ली। यदि आप सिंबियन ओएस वाला स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर है। इस साल के बाद आपके फोन पर व्हाट्सएप का करना बंद कर देगा। हालांकि अब ज्यादा लोग एंड्रॉयड और आईओएस वाले स्मार्टफोन यूज करने लगे हैं, लेकिन अभी कई लोग सिंबियन ओएस वाले मोबाइल फोन यूज कर रहे हैं।

31 दिसंबर 2016 के बाद होगा बंद
ऑल अबाउट सिंबियन वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्सएप सिंबियन के लिए लगाए गए अपने सर्वर बंद कर देगा, जिससे यह एप सिंबियन ओएस वाले फोनों पर काम नहीं करेगा। यदि सिंबियन ओएस वाले यूजर अभी अपने फोन पर व्हाट्सएप यूज कर रहे हैं तो वह 31 दिसंबर 2016 के बाद काम करना बंद कर देगा।


इन मोबाइल फोन्स में आता था सिंबियन ओएस
सिंबियन ओएस नोकिया, सैमसंग, सोनी एरिक्सन और मोटोरोला समेत कई कंपनियों के फोनों में हुआ करता था। हालांकि अभी तक यह ओएस खत्म तो नहीं हुआ है, लेकिन व्हाट्सएप सपोर्ट बंद होने पर इसके दिन पूरी तरह से लद जाएंगे।

Home / Gadgets / Mobile / 31 दिसंबर के बाद इन मोबाइल फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो