scriptखुशखबर: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट | Rail Budget: Railway will give confirm ticket to every passenger till 2020 | Patrika News
Rail Budget

खुशखबर: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट

2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को किया जाएगा खत्म, 95 प्रतिशत ट्रेनें समय से चलाने का भी लक्ष्य

Feb 25, 2016 / 03:04 pm

Rakesh Mishra

suresh prabhu in parliament

suresh prabhu in parliament

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी दूसरे रेल बजट में बड़ी घोषणा करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि 2020 तक सभी यात्रियों के लिए जब चाहें टिकट की व्यवस्था की जाएगी, यानी यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी और सभी को कंन्फर्म टिकट टिकट मिलेगा। इसके साथ ही प्रभु ने दावा किया कि 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्री ट्रेन की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा भी किया जाएगा। इसके साथ ही 2020 तक 95 प्रतिशत ट्रेनें समय से चलाने का भी लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ेंः रेल बजट: अब टिकट के साथ ही आप करवा सकते हैं अपना बीमा

प्रभु ने बजट पेश करने से पहले कहा कि यात्री रेलवे की आत्मा हैं। हमारी प्राथमिकता में यात्रियों की सुरक्षा और सेफ्टी सबसे ऊपर है। हम सभी स्टेशनों पर वाई-फाई उपलब्ध कराएंगे। रेल मंत्री के मुताबिक, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया रेलवे के लिए प्राथमिकता रहेगी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि हमने आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर रेल बजट बनाया है।

ये भी पढ़ेंःपटरी पर दौड़ी ‘अच्छे दिनों’ की ट्रेन, ना किराया बढ़ा, ना मालभाड़ा

ये भी पढ़ेंःप्रभु ने पढ़ी वाजपेयी की कविता, हम ना रूकेंगे, हम ना झुकेंगे

रेल बजट अनुमानों में 8720 करोड़ रुपए की बचत हुई
अगले वित्त वर्ष में पूंजीगत योजना 1.21 लाख करोड़ रूपए करने का प्रस्ताव।
रेलवे के ढांचागत आधुनिकीकरण पर पांच वर्ष में 8.5 लाख करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव ।
नये वित्त वर्ष में 2800 किलोमीटर नई लाइनें बिछाने का प्रस्ताव।
उत्तर-दक्षिण, पूर्व -पश्चिम ,पूर्वी तटीय पूर्वी तटीय समर्पित मालवहन गलियारे को सरकारी निजी साझेदारी से बनाने का प्रस्ताव ।

Home / Rail Budget / खुशखबर: 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो