scriptरेल मंत्री सुरेश प्रभु का लोको पायलटों को तोहफा | Railway Minister Suresh Prabhu's decision in favor of loco pilots | Patrika News
रांची

रेल मंत्री सुरेश प्रभु का लोको पायलटों को तोहफा

रेल मंत्री के अनुसार ट्रेन चालकों को अब डब्ल्यूएजी-9 समेत अन्य इंजनों
में 60 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी…

रांचीSep 12, 2016 / 08:52 pm

श्रीबाबू गुप्ता

suresh prabhu

suresh prabhu

रांची। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोको पायलटों को एक शानदार तोहफा दिया है। रेल मंत्री के अनुसार ट्रेन चालकों को अब डब्ल्यूएजी-9 समेत अन्य इंजनों में 60 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी। चालकों की सुविधा के लिए इन इंजनों में जल्द से जल्द एसी और शौचालय लगाने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार रेलमंत्री के आदेश पर डब्ल्यूएजी-9 मॉडल के इंजनों में एसी लगाने का ट्रायल चितरंजन कारखाने में शुरू हो गया है। कानपुर रेलवे यार्ड के पांच डब्ल्यूएजी-9 इंजनों में एसी लग भी गया है।

गौरतलब हो कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एमएन प्रसाद इसके लिए चार वर्षों से आंदोलन कर रहे थे। इंजन में एसी लगने से ट्रेन चालकों के स्वास्थ्य पर गर्मी का असर कम पड़ेगा। यह व्यवस्था पूरी तरह लागू होने पर टाटानगर रेलवे के करीब छह सौ और चक्रधरपुर रेल मंडल के ढाई हजार रेल चालक लाभान्वित होंगे।

Hindi News/ Ranchi / रेल मंत्री सुरेश प्रभु का लोको पायलटों को तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो