scriptसानिया ने पाकिस्तान का भी गौरव बढ़ाया: शोएब मलिक | Sania Mirza pride of Pakistan too says husband Shoaib Malik | Patrika News
Uncategorized

सानिया ने पाकिस्तान का भी गौरव बढ़ाया: शोएब मलिक

सानिया मिर्जा  नंबर वन महिला डबल्स खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला है

Apr 15, 2015 / 10:04 am

शक्ति सिंह

Sania Mirza and Shoaib Malik

Sania Mirza and Shoaib Malik

कराची। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने कहा है कि वे अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के डबल्स में नंबर वन बनने पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। साथ ही कहाकि इस उपलब्घि से दोनों देशों का गौरव बढ़ा है। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा स्विट्जरलैण्ड की मार्टिना हिंगिस के साथ चार्ल्सटन ओपन जीतने के बाद नंबर वन महिला डबल्स खिलाड़ी बन गई थी। वे यह उपलब्घि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला है

मलिक ने कहाकि, मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। वह मेरी पत्नी है इसलिए यह पाकिस्तान के लिए गर्व का मौका है और भारत के लिए भी। वह भारत से है और 100 फीसदी जज्बे के साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत और पाकिस्तान के टेनिस खिलाडियों और प्रशंसकों के लिए भी बड़ी जीत है। मैंने अपने परिवार के साथ सानिया की जीत का जश्न मनाया। इसके बाद मैंने भारत में अपने ससुराल वालों को फोन कर बधाई दी।

मलिक और सानिया ने 2010 में में भव्य अंदाज में शादी की और भारत व पाकिस्तान दोनों जगह शादी की रस्में निभाई गई थी। मलिक अभी पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने कहाकि, सानिया की जीत युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहाकि, सानिया से शादी से पहले से ही मुझे टेनिस पसंद है लेकिन अब तो मैं इसमें पूरी तरह डूब चुका हूं। मैं सानिया और उनके प्रतिद्वंदियों के मैच देखता हूं ताकि अप टू डेट रहूं। ज्यादातर समय वह खेलती रहती है और मैं उसके साथ नहीं रहता। मुझे उसकी याद आती है इसलिए भी मैं टेनिस देखता हूं।

Home / Uncategorized / सानिया ने पाकिस्तान का भी गौरव बढ़ाया: शोएब मलिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो