scriptसुलझा भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद, 20 समझौतों पर लगी मुहर | India, Bangladesh ratify historic land deal, Ink 20 Agreements | Patrika News
एशिया

सुलझा भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद, 20 समझौतों पर लगी मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में हुए समझौते 

Jun 07, 2015 / 01:19 am

भूप सिंह

Narendra Modi-Sheikh Hasina

Narendra Modi-Sheikh Hasina

ढाका। भारत और बंगलादेश ने अपने द्विपक्षीय रिश्तों को नया आयाम देते हुए भूमि सीमा समझौते के क्रियान्वयन से संबंधित दस्तावेजों के आदान प्रदान के साथ करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश को दो अरब डॉलर की ऋण सहायता देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में हुए समझौते इस प्रकार हैं-
1. 1974 के भूमि सीमा समझौते के अनुमोदन से संबंधित दस्तावेजों और 2011 के प्रोटोकॉल का आदान प्रदान-2. भूमि सीमा समझौते के क्रियान्वयन के तौर तरीकों से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान-3. द्विपक्षीय व्यापार समझौते का नवीकरण-जहाजरानी में सहयोग से संबंधित समझौता-4. अंतरदेशीय जल पारगमन और व्यापार समझौते का नवीकरण-मानकीकरण के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता-5. ढाका-शिलांग-गुवाहाटी बस सेवा के लिए समझौता-6. कोलकाता- ढाका-अगरतला बस सेवा के लिए समझौता -7. तटरक्षक बलों के बीच समझौता-8. मानव तस्करी रोकने के लिए समझौता -9. तस्करी और जाली नोटों का प्रसार रोकने के लिए समझौता -10. बंगलादेश को आसान किश्तों में दो अरब डॉलर की रिण सुविधा देने के लिए समझौता -11. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर समुद्री सहयोग के लिए समझौता -12. चटगांव और मंगला बंदरगाहों के इस्तेमाल के लिए समझौता -13. दक्षेस के तहत जलवायु परिवर्तन से संबंधित परियोजना के लिए समझौता -14. बंगलादेश में विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना के लिए समझौता -15. 2015-17 के लिए सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए समझौता -16. शिक्षा में सहयोग के लिए समझौता -17. इंटरनेट सेवाओं के लिए बैडविड्थ को लीज पर देने के लिए समझौता -18. बंगाल की खाड़ी में समुद्री विज्ञान पर शोध के लिए समझौता -19. बंगलादेश के राजशाही विश्वविद्यालय और भारत के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बीच समझौता-20. बंगलादेश में बीमा सेवाएं शुरू करने के लिए समझौता।

Home / world / Asia / सुलझा भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद, 20 समझौतों पर लगी मुहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो