scriptमस्जिद में नमाज पढ़ रहे बच्चों और नागरिकों पर हमला, 23 मरे | Syrian rebels rocket strike kills 23 in Aleppo | Patrika News
एशिया

मस्जिद में नमाज पढ़ रहे बच्चों और नागरिकों पर हमला, 23 मरे

सीरिया के सूचना मंत्री ओमरान अल जुबी ने कहा कि इस हमले का मकसद सिर्फ लोगों में दहशत पैदा करना है

Jun 16, 2015 / 08:04 am

शक्ति सिंह

air strike

air strike

अम्मान। सरकार के नियंत्रण में आने वाले सीरिया के अलेप्पो शहर में विद्रोहियों की तरफ से हुई बमबारी में 23 नागरिक मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार अलेप्पो शहर में सरकार के नियंत्रण में आने वाले जमाए अल रहम मस्जिद क्षेत्र, अल अशरफिया, रमोसा और अन्य सरकार नियंत्रित जगहों पर बमबारी हुई। इस हमले से करीब 23 नागरिक मारे गए तथा 100 से भी अधिक घायल हो गए हैं।

इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मारे जाने वालों में बच्चे शामिल थे या नहीं। सीरिया के सूचना मंत्री ओमरान अल जुबी ने कहा कि इस हमले का मकसद सिर्फ लोगों में दहशत पैदा करना है। विद्रोहियों ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे बच्चों और नागरिकों पर हमला किया। यह कायराना हरकत है।

उल्लेखनीय है कि सीरिया के प्रमुख आर्थिक और औद्योगिक शहर अलेप्पो में सेना और विद्रोहियों के बीच जंग महीनों से जारी है।

Hindi News/ world / Asia / मस्जिद में नमाज पढ़ रहे बच्चों और नागरिकों पर हमला, 23 मरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो