scriptरसोईघर में अपनाएं यह उपाय, दूर होगा ‘वास्तु दोष’ | Raipur: Vastu tips for Kitchen | Patrika News
रायपुर

रसोईघर में अपनाएं यह उपाय, दूर होगा ‘वास्तु दोष’

वास्तु में घर की खुशहाली पर खास ध्यान दिया जाता है। किचन ऎसी जगह है,
जहां महिलाओं का काफी वक्त बीतता है। यदि किचन का स्ट्रक्चर ऎसा हो…

रायपुरDec 14, 2016 / 09:13 am

सूरज राजपूत

kichan

kichan

रायपुर. वास्तु में घर की खुशहाली पर खास ध्यान दिया जाता है। किचन ऎसी जगह है, जहां महिलाओं का काफी वक्त बीतता है। यदि किचन का स्ट्रक्चर ऎसा हो, जहां से पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो तो न सिर्फ किचन खुशहाल होगी, बल्कि यह खुशहाली पूरे घर में फैलेगी।

दिशा का चयन अहम है। किचन के लिए दक्षिण-पूर्वी कोना सबसे अच्छा माना जाता है। यदि यह स्थान उपलब्ध होना संभव नहीं है तो उत्तर-पूर्व कोने का चयन करें।

रसोई में चूल्हे की दिशा दक्षिण-पूर्व की ओर रखें तो बेहतर होगा।

सिंक और बेसिन चूल्हे के स्थान से कुछ दूरी पर होने चाहिए। बहता पानी और आग दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं, इसलिए इन्हें पास या एक ही दिशा में न रखें।

रेफ्रिजरेटर को रसोईघर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है।

किचन में एक या दो खिड़की जरूर होनी चाहिए। एग्जॉस्ट भी होना चाहिए और इसे पूर्व दिशा में लगवाएं तो बेहतर है।

केबिनेट लगवाने के लिए पश्चिमी दीवार सबसे अच्छी है। पूर्वी दीवार पर केबिनेट नहीं लगवाएं।

Hindi News/ Raipur / रसोईघर में अपनाएं यह उपाय, दूर होगा ‘वास्तु दोष’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो