scriptToll Plaza Agra: भाजपा सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया के प्रवक्ता का आया बड़ा बयान, टोल प्लाजा पर हुई घटना का किया बड़ा खुलासा | Toll Plaza Agra BJP MP Ram Shankar Katheria latest news | Patrika News
आगरा

Toll Plaza Agra: भाजपा सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया के प्रवक्ता का आया बड़ा बयान, टोल प्लाजा पर हुई घटना का किया बड़ा खुलासा

Toll Plaza Agra पर डाॅ. रामशंकर कठेरिया के बाउंसरों द्वारा टोलकर्मियों से मारपीट का आरोप।
एत्मादपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस जुटी मामले की छानबीन में।

आगराJul 06, 2019 / 02:12 pm

धीरेंद्र यादव

Toll Plaza Agra

Toll Plaza Agra

आगरा। इनर रिंग रोड Toll Plaza पर शनिवार सुबह इटावा के सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया के काफिले और टोल कर्मियों के बीच हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। एससी आयोग के चैयरमेन डाॅ. कठेरिया के प्रवक्ता शरद चैहान ने बताया कि उनकी गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला किया था, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों को आगे आना पड़ा।
ये भी पढ़ें – BIG BREAKING: भाजपा सांसद की मौजूदगी में सुरक्षा गार्ड़ों ने टोलकर्मियों को जमकर पीटा, कर दी फायरिंग, सीसीटीवी में घटना हुई कैद

सुबह की है घटना
एससी आयोग के चेयरमैन व इटावा के सांसद Ramshankar Katheria का काफिला शनिवार सुबह इनर रिंग रोड से गुजर रहा था। बताया गया है कि इनर रिंग रोड के रहनकला टोल पर विवाद हो गया। काफिले में एक बस पांच छोटी गाड़ियां दिल्ली से इटावा की ओर जा रहीं थी। टोलकर्मियों ने अन्य गाड़ियों से टोल मांगा, तो विवाद हो गया। बताया गया है कि टोल पर स्थित बाउंसरों ने इसका विरोध किया, तो सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी। ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।
ये भी पढ़ें – महज एक लाख रुपये के लिए दोबारा सुहागिन बनी मां, सुहागरात के बाद खुला ये बड़ा राज

दर्ज हुआ मुकदमा
थाना एत्मादपुर में मामले को लेकर शिकायत की गई। इस मामले में थाना एत्मादपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, तो वहीं इस मामले में सांसद कठेरिया के प्रवक्ता शरद चैहान का बड़ा बयान आया है। शरद चैहान ने बताया कि एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद Ramshankar Katheria के गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला बोला। सांसद कठेरिया की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी को फायरिंग करनी पड़ी। प्रवक्ता ने बताया कि सांसद कठेरिया आज सुबह 5 बजे दिल्ली से आ रहे थे। Toll Plaza पर आठ दस अराजक तत्वों ने लाठी डंडे लेकर हमला बोल दिया। सांसद जैसे ही गाड़ी से उतरे तो हमलावर उनकी तरफ आने लगे। उनकी जान बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सांसद द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष एत्मादपुर को फोन लगाया गया, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था। इतनी देर में पुलिस एस्कार्ट की गाड़ी आ जाने पर हमलावर फरार हो गये। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Home / Agra / Toll Plaza Agra: भाजपा सांसद डाॅ. रामशंकर कठेरिया के प्रवक्ता का आया बड़ा बयान, टोल प्लाजा पर हुई घटना का किया बड़ा खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो