scriptआपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर डीएम ने कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई | DM did the criminals in district Badar | Patrika News
फिरोजाबाद

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर डीएम ने कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई

– 54 आपराधिक प्रवृत्तियों वालों को किया जिला बदर, जिले में रहने वालों पर दिए कार्रवाई के निर्देश।

फिरोजाबादSep 07, 2018 / 07:28 pm

अमित शर्मा

जिलाबदर के आरोपी ने की वारदात तो नपेंगे टीआइ

जिलाबदर के आरोपी ने की वारदात तो नपेंगे टीआइ

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में डीएम नेहा शर्मा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। डीएम ने जिले के 54 लोगों को जिला बदर कर दिया है। साथ ही जिले वासियों से जिला बदर होने के बाद भी शहर या गांव में रहने की सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने की अपील की है। जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की जा सके। डीएम के इस आदेश के बाद आपराधिक प्रवृत्ति वाले आरोपियों में खलबली मच गई है।
इन लोगों को किया जिला बदर
जनपद फिरोजाबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 54 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर हैं। जिसमें अजयवीर पुत्र भरत सिंह निवासी विजयपुर भीकनपुर, श्यामवीर पुत्र भरत सिंह निवासी विजयपुर भीकनपुर, राकेश कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नगला भाऊ, आमिर पुत्र निजामुद्दीन निवासी विलालनगर, गौरव पुत्र रामनरेश निवासी काशीराम कालोनी शिकोहाबाद, जितेन्द्र पुत्र श्याम सिंह निवासी नीबू वाला बाग, रेलवे लाइन के पास फिरोजाबाद, रामगोपाल पुत्र कन्हैया निवासी स्वर्गाश्रम, गब्बर सिंह पुत्र थान सिंह निवासी हरदासपुर,फिरोज सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद तस्लीम सिद्दीकी निवासी नगला मुल्ला, गौरव कुमार पुत्र जयदयाल निवासी ग्राम जैदामई, कामरान पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी नगला मुल्ला, रिन्कू शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी रहना।
इनके नाम भी हैं शामिल
भूरी सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी केशोराम, सुभाष चन्द्र पुत्र किशनलाल राठौर निवासी रसूलपुर, इरफान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी बेलमपुरी, कृष्णगोपाल पुत्र रामजीलाल निवासी नगला अजब,अर्जुन पुत्र दीशकुमार निवासी रेलवे सैन्ट्रल कालोनी टूण्डला,प्रवेश पुत्र अमरपाल निवासी सुदामापुरी,दयाशंकर पुत्र मूलचन्द्र निवासी वनखण्डी, विकास पुत्र विपिन निवासी सुदामापुरी खेमगंज, टिन्कू पुत्र रामौतार सिंह निवासी नगला हिम्मत, भारत सिंह पुत्र दाताराम निवासी दतौजी, भूरा उर्फ यशपाल पुत्र मक्खन सिंह निवासी लाॅघी खुर्द, सुभाष उर्फ टिन्कू पुत्र रामलाल निवासी पचोखरा, धर्मेन्द्र पुत्र चरन सिंह निवासी पचोखरा, शिवा पुत्र सरमन सिंह निवासी पचोखरा, राष्ट्रदीप उर्फ मुखिया पुत्र मेहताब सिंह निवासी नगला खार, गौतम पुत्र राकेश सिंह निवासी देवखेड़ा, रामू उर्फ रामप्रकाश पुत्र राकेश सिंह निवासी देवखेड़ा, पवन कुमार उर्फ पप्पन पुत्र अतर सिंह निवासी नगला गंगे, योगेन्द्र उर्फ छोटे पुत्र बखेड़ीलाल निवासी मुस्तफाबाद हैं।
ये भी हैं लिस्ट में
ताराचन्द्र पुत्र राकेश सिंह निवासी देवखेड़ा, विमल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी नगला गंगे, हरिओम पुत्र अतर सिंह निवासी नगला गंगे, विक्रम पुत्र विजय गुप्ता निवासी देवनगर फिरोजाबाद, विलाल पुत्र अब्दुल हाफिज खाॅं उर्फ बब्बन निवासी लेबर काॅलोनी, अंकुश पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम सोफीपुर, सुमित वर्मा पुत्र सुरेन्द्र निवासी ओझानगर, मोहित शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी स्वरूपनगर लाइनपार टूण्डला, सन्तोष पुत्र रतन लाल निवासी नगला कुम्हारान, राजीव पुत्र चिरौजीलाल निवासी गिहार काॅलोनी, बन्टी उर्फ जसवन्त सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मुस्तफाबाद, भवानीशंकर पुत्र नेत्रपाल निवासी लालगढ़ी, निवीश पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी भैड़ी जसराना, प्रभात पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी खड़ेरिया, जयप्रकाश पुत्र रघुवेश निवासी नगला वैध सौरामगढ़ी, धनपाल निवासी नगला वैध सौरामगढ़ी, मनीष पुत्र फतेह सिंह निवासी सिकहरा, धीरेन्द्र सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी खड़ेरिया, सत्यवीर सिंह पुत्र वखेड़ी सिंह निवासी सूरजपुरा थाना फरिहा, ओमवीर यादव पुत्र वखेड़ी सिंह निवासी सूरजपुरा थाना फरिहा, पप्पू यादव पुत्र वखेड़ी सिंह निवासी सूरजपुरा थाना फरिहा, जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र वखेड़ी सिंह निवासी सूरजपुरा थाना फरिहा, सर्वेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी सूरजपुरा सम्मलित हैं।
डीएम ने की ये अपील
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये हैं और वह जनपद में प्रवास कर रहे है। ऐसे लोगों की जानकारी संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Home / Firozabad / आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर डीएम ने कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो