scriptनरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: CBI ने डॉक्टर को किया अरेस्ट, 3 साल में हुई पहली गिरफ्तारी | 3 Years After Rationalist Narendra Dabholkar's Murder, CBI Makes First Arrest | Patrika News
71 Years 71 Stories

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: CBI ने डॉक्टर को किया अरेस्ट, 3 साल में हुई पहली गिरफ्तारी

तर्कवादी व लेखक नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार दक्षिणपंथी कार्यकर्ता वीरेंद्र एस.तावड़े को शनिवार को 16 जून तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया है।

Jun 11, 2016 / 11:55 pm

तर्कवादी व लेखक नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार दक्षिणपंथी कार्यकर्ता वीरेंद्र एस.तावड़े को शनिवार को 16 जून तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया है। तावड़े कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ हैं और माना जा रहा है कि हिंदू जनजागृति संघ (एचजेएस) के समन्वयक होने के साथ ही वे सनातन संस्था के भी सदस्य हैं। उन्हें रायगढ़ जिले के पनवेल स्थित उनके घर से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्हें सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक सप्ताह के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई ने कहा कि उसके पास तावड़े के खिलाफ ‘साइबर फॉरेंसिक सबूत’ हैं और शुक्रवार को रात 8.30 बजे के आसपास गिरफ्तारी से पहले उससे घंटों पूछताछ की गई। इससे पहले, सीबीआई ने तावड़े के आवास पर छापा मारा था और पनवेल में सनातन संस्था में उनसे पूछताछ की थी। बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश पर मामले को अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। सनातन संस्था के एक प्रवक्ता ने कहा कि तावड़े एचजेएस के सदस्य नहीं हैं और संस्था के नाम को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। 
दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे स्थित उनके घर के निकट ओमकारेश्वर पुल के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके परिवार का दावा है कि जब से उन्होंने तर्कवाद को बढ़ावा देना शुरू किया, उन्हें कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा निशाना बनाया जा रहा था, जो उनके अभियान से व्यथित थे। तावड़े के अलावा, सीबीआई फरार एक अन्य दक्षिणपंथी कार्यकर्ता सारंग अकोलकर की तलाश कर रही है, जिसे गोवा में साल 2009 में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी तलाश रही है।

Home / 71 Years 71 Stories / नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: CBI ने डॉक्टर को किया अरेस्ट, 3 साल में हुई पहली गिरफ्तारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो