ग्वालियर

क्या आप भी हैं सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त तो अपनाऐं ब्रेकीथेरपी, जानिए कैसे करती है इलाज

सर्वाइकल कैंसर तेजी से खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। कुल पीडि़तों में से एक तिहाई सर्वाइकल से पीडि़त हैं। 

ग्वालियरAug 27, 2016 / 01:09 pm

Gaurav Sen

cervical cancer


ग्वालियर। सर्वाइकल कैंसर तेजी से खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। कुल पीडि़तों में से एक तिहाई सर्वाइकल से पीडि़त हैं। मरीजों को बचाने के लिए ब्रेकीथेरपी और कीमोथेरपी के डोज को एक साथ दिए जाने को लेकर हुई स्टडी में 75 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं।

यह स्टडी सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त 64 मरीजों पर की गई। जिनका तीस महीने तक चिकित्सकों ने लगातार फालोअप किया, जिसमें सामने आया कि 25 फीसदी मरीज ही एेसे निकले जिनके रोग को कंट्रोल नहीं किया जा सका। इसके पीछे कई कारण रहे, लेकिन डॉक्टरों ने जिस मकसद से इस स्टडी को किया उनके परिणाम मरीजों के हित में ही रहे। 



स्टडी क्लीनिकल कैंसर इंन्वेटीकेशन जनरल में मार्च अप्रैल 2016 में प्रकाशित हुआ है। उल्लेखनीय है कि सर्वाइकल कैंसर के मरीज एडवांस स्टेज पर इलाज के लिए पहुंचते हैं एेसे में उन्हें ईवीआरटी और कीमोथेरपी का डोज दिया जाता है, लेकिन इसके परिणाम सार्थक नहीं आते।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.