scriptअनुच्छेद 370 पर समझौते नहीं करेगी बीजेपी! | bjp can't change his opinion on article 370 | Patrika News
71 Years 71 Stories

अनुच्छेद 370 पर समझौते नहीं करेगी बीजेपी!

नायडू ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Mar 01, 2015 / 10:46 am

 केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ सरकार गठन को लेकर समझौता किया है, इस पर वेंकैया ने कहा, ‘हम अपने रुख पर कायम हैं और हमेशा कायम रहेंगे।’

मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए संसद में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है, तभी संविधान में संशोधन किया जा सकता है।

क्या भाजपा उनके रुख पर सहमत हो गई है, इस पर उन्होंने कहा, ‘वे क्यों हमारे रुख को स्वीकारेंगे और हम क्यों उनके रुख को स्वीकारेंगे?’

नायडू ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन उन्हीं मुद्दों पर आगे बढ़ेगा जिनपर सहमति है।मंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार का गठन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का क्षण है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपनी पूरी जिंदगी जम्मू एवं कश्मीर को भारतीय संघ में विलय कराने के लिए लड़ते रहे। नायडू ने कहा, ‘यह खुशी का अवसर है। देश के इतिहास में पहली बार जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा के सहयोग से गठबंधन सरकार बनी है।’



Home / 71 Years 71 Stories / अनुच्छेद 370 पर समझौते नहीं करेगी बीजेपी!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो