scriptभाजपा के दो विज्ञापनों पर बिहार चुनाव तक लगा बैन | BJP two ads were banned till Bihar polls | Patrika News
71 Years 71 Stories

भाजपा के दो विज्ञापनों पर बिहार चुनाव तक लगा बैन

चुनाव आयोग ने बिहार में भाजपा के दो विवादास्पद विज्ञापनों पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया। बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय नायक को कड़े शब्दों में दिए गए सलाह में आयोग ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा है कि शनिवार से चुनाव खत्म होने तक दोनों विज्ञापन किसी अखबार या पत्रिका में नहीं छपने चाहिए।

वाराणसीOct 31, 2015 / 01:12 am

Jyoti Kumar

चुनाव आयोग ने बिहार में भाजपा के दो विवादास्पद विज्ञापनों पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया।

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय नायक को कड़े शब्दों में दिए गए सलाह में आयोग ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा है कि शनिवार से चुनाव खत्म होने तक दोनों विज्ञापन किसी अखबार या पत्रिका में नहीं छपने चाहिए।

एक विज्ञापन में आरोप है कि राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद और जद-यू नेता नीतीश कुमार दलितों और अति पिछड़ों के आरक्षण अल्पसंख्यकों को देने की योजना बना ‘दलितों का हिस्सा छीन‘ रहे हैं। दूसरे विज्ञापन में ‘वोट की खेतीया वोट बैंक राजनीति की बात है।

 Amit Shah In Bihar

Home / 71 Years 71 Stories / भाजपा के दो विज्ञापनों पर बिहार चुनाव तक लगा बैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो