71 Years 71 Stories

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, सरहद पार से होती है शुरू

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने एक खुफिया सुरंग ढूंढ़ ली है। ये सुरंग उत्तरी दिनापुर के फतेहपुर में मिली है। बताया जा रहा है कि सुरंग की लंबाई 100 मीटर है।

Apr 26, 2017 / 05:15 pm

Santosh Trivedi

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ को बडी़ सफलता मिली है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने एक खुफिया सुरंग ढूंढ़ ली है। ये सुरंग उत्तरी दिनापुर के फतेहपुर में मिली है। बताया जा रहा है कि सुरंग की लंबाई 100 मीटर है।
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक इस सुरंग का इस्तेमाल तस्करी के लिए होता है। ये सुरंग बांग्लादेश की तरफ से शुरू होती है। बांग्लादेश को पश्चिम बंगाल के रास्ते काफी सामान और पशुओं की तस्करी होती है।
बीएसएफ का कहना है कि वो मालूम कर रही है कि ये सुरंग कब बनी है और कब से इस रास्ते से तस्करी हो रही है। बीएसफ के उच्च अधिकारी इस खबर के बाद जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, सरहद पार से होती है शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.