71 Years 71 Stories

जम्मू के बीएसएफ टॉपर नबील को आतंकी धमकी, मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी

जम्मू के रहने वाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि आतंकी उसे धमकी दे रहे हैं।

May 17, 2017 / 10:37 am

santosh

जम्मू के रहने वाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि आतंकी उसे धमकी दे रहे हैं। आतंकियों ने कहा है कि वह बीएसएफ की नौकरी छोड़ दे या फिर इसकी कीमत चुकाने को तैयार रहे। 
नबील ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि उसकी बहन को भी धमकाया जा रहा है और उसके लिए हॉस्टल का इंतजाम किया जाए। नबील अहमद वानी ने बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट के लिए हुए ऑल इंडिया एग्जाम में टॉप किया था। 
नबील फिलहाल बीएसएफ ट्रेनिंग अकादमी टनकपुर (ग्वालियर) में हैं। नबील ने बताया कि मैंने अपने सीनियर से भी बात की है। मैंने उनसे कहा है कि जब हम लोग छुट्टी पर जाएं तो हमें हथियार साथ ले जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। 
बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लेफ्टिनेंट उमर फयाज की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। वो एक शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी में घर आए थे। सेना में जाने के लिए उन्हें आतंकियों की तरफ से धमकी भी मिल रही थी। 

Home / 71 Years 71 Stories / जम्मू के बीएसएफ टॉपर नबील को आतंकी धमकी, मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.