scriptभारत-चीन की सीमा बातचीत रही बेनतीजा | India-China border is inconclusive talks | Patrika News
71 Years 71 Stories

भारत-चीन की सीमा बातचीत रही बेनतीजा

चीन के साथ सीमा मसले का हल होने तक वास्तविक नियंत्रण रेखा की ठीक-ठीक पहचान की भारत के आग्रह के बीच सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की 18वीं बैठक बेनतीजा रही और दोनों पक्षों ने मंगलवार को फिर बैठक करने का निर्णय लिया।

Mar 23, 2015 / 07:52 pm

firoz shaifi

india-china

india-china

चीन के साथ सीमा मसले का हल होने तक वास्तविक नियंत्रण रेखा की ठीक-ठीक पहचान की भारत के आग्रह के बीच सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की 18वीं बैठक बेनतीजा रही और दोनों पक्षों ने मंगलवार को फिर बैठक करने का निर्णय लिया।

 मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई इस पहली बैठक में चीन के स्टेट काउंसिलर एवं विशेष प्रतिनिधि यांग जिची और भारतीय विशेष प्रतिनिधि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच यहां हैदराबाद हाउस में सुबह दस बजे प्रतिनिधि मंडल स्तरीय बैठक शुरू हुई जो तीन घंटे से अधिक चली।

सीमा मुद्दे पर यह वार्ता मोदी की पहली चीन यात्रा से पहले हो रही है। मोदी मई में चीन जा सकते हैं। आधिकारिक रूप से इस बैठक के परिणामों के बारे में कुछ नहीं कहा गया लेकिन समझा जाता है कि भारत ने इस बैठक में सीमा संबंधी भारतीय एवं चीनी सेनाओं की ओर से अपनी अपनी धारणाओं के आधार पर गश्त लगाने के दौरान तनावपूर्ण स्थिति बनने की आशंका को टालने के लिये वास्तविक नियंत्रण रेखा को सुस्पष्ट करने पर जोर दिया।

 चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि दोनों पक्ष अपने अपने सीमा क्षेत्रों में इस मुद्दे के हल होने तक शांति एवं स्थिरता की स्थिति की संयुक्त रूप से रखवाली करने पर सहमत हो गये हैं।

एजेंसी ने बैठक को सही दिशा में फ्रेमवर्क की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने वाली बताया जो अब तक की उपलब्धियों एवं सहमति के आधार पर दोनों देशों के लोगों के दीर्घकालिक हितों एवं समग्र द्विपक्षीय संबंधों को ध्यान में रखकर चल रही है।

 यह भी कहा कि सीमा विवाद इस क्षेत्र की स्थिरता की राह में बाधा नहीं बनेगा क्योंकि दोनों देश अपने विवादों को निय़ंत्रित रखने में सक्षम है।

Home / 71 Years 71 Stories / भारत-चीन की सीमा बातचीत रही बेनतीजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो