71 Years 71 Stories

चीनी उत्पादों के बहिष्कार के माहौल के बीच आखिरकार आई मोदी सरकार की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये लोगों से चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है।

Oct 16, 2016 / 12:31 pm

Nakul Devarshi

देश भर में चाइनीज़ उत्पादों के बहिष्कार के बन रहे माहौल के बीच सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक के बारे आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में शनिवार को इस बारे में साफ़ किया।
स्वरुप ने कहा, ”सबसे पहले मैं यह बताना चाहता हूं कि चीन के उत्पादों के बहिष्कार के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। ब्रिक्स एक ऐसा समूह है जो आर्थिक मुद्दों को लेकर शुरू हुआ था और अब यह वैश्विक एवं राजनीतिक मसलों पर चर्चा करता है। हम उम्मीद करते हैं कि रविवार को जब ब्रिक्स की बैठक होगी, आर्थिक मसलों पर चर्चा की जाएगी और ब्रिक्स व्यापार एवं सहयोग को बढावा देने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।”
स्वरूप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में चीन के उत्पादों के बहिष्कार को लेकर माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये लोगों से चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है।

Home / 71 Years 71 Stories / चीनी उत्पादों के बहिष्कार के माहौल के बीच आखिरकार आई मोदी सरकार की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.