scriptकन्हैया को जमानत हमारे लिए झटका नहींः दिल्ली पुलिस | JNU case: Kanhaiya Kumar granted bail from delhi High Court | Patrika News
71 Years 71 Stories

कन्हैया को जमानत हमारे लिए झटका नहींः दिल्ली पुलिस

देशद्रोह के मामले में कन्हैया कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के
परिप्रेक्ष्य में दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह उनके लिए झटका नहीं है।

Mar 02, 2016 / 10:12 pm

balram singh

देशद्रोह के मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के परिप्रेक्ष्य में दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह उनके लिए झटका नहीं है और वे न्यायालय के आदेशों का विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में कोई फैसला करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी जाएगी, विशेष सरकारी वकील शैलेंद्र बब्बर ने कहा कि हम पहले आदेश का विश्लेषण करेंगे और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी के मौके पर जेएनयू में गत नौ फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने कन्हैया सहित उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आशुतोष कुमार, अनंत कुमार, अनंत प्रकाश और रामा नेगी को गिरफ्तार किया था।

Home / 71 Years 71 Stories / कन्हैया को जमानत हमारे लिए झटका नहींः दिल्ली पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो