
इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।
Lok Sabha Election 2024: इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह अशोक नगर स्थित अपने आवास से सीधे निकलकर संगम स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर पहुंचे वहां पर उन्होंने हनुमान जी से जीत का आशीर्वाद लिया। उसके बाद वह करीब 1:30 बजे नामांकन करने के लिए निकले दोपहर लगभग दो बजकर 20 मिनट पर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।
ये लोग हुए शामिल
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, शेखर बहुगुणा, सपा एमएलसी मान सिंह यादव, विनय कुशवाहा, पंधारी यादव, रविंद्र यादव सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
29 Apr 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
