scriptझूठे वादे कर रहे हैं विधायक | Legislators are false promises | Patrika News
नागौर

झूठे वादे कर रहे हैं विधायक

. भाजपा सरकार का कोई विधायक हो अथवा मंत्री, काम के नाम पर जनता को गुमराह करने में लगा है।

नागौरOct 09, 2016 / 10:22 pm

​babulal tak

झूठे वादे के अलावा राज्य सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। यह बात पूूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि गत वर्ष दशहरापर स्थानीय विधायक ने बोरावड़ से खाटू तक सडक़ निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन आज तक वह घोषणा पूरी नहीं हो पाई। इसी तरह विधायक की घोषणा के बावजूद आज दिन तक शहर में रिंग रोड नही बन पाई। गैसावत का कहना था कि विधायक हमेशा खण्डों से रॉयल्टी हटाने की बात कहते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में खण्डों पर पांच गुना रायल्टी बढा दी। विधायक अध्यापकों एवं चिकित्सकों के पूरा होने की बात कहते हैं, लेकिन शिक्षकों एवं डाक्टरों के आधे से ज्यादा पद रिक्त पड़े है। सभापति शौकत अली गौड़ ने कहा कि हादसे में घायलों को सहायता नहीं दी जा रही। न नाले की सफाई का कार्य हो रहा है न ही पेचवर्क। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य भूराराम डूडी के अनुसार शहर में १५-२० दिनों के अंतराल से पानी आ रहा ह,ै लेकिन स्थानीय विधायक सहित विभाग को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नही है। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नोरतमल सिंगोदिया, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष भंवराराम डूडी, महिला प्रकोष्ट प्रदेश सचिव मंजू सैनी, इब्राहिम गैसावत, बिरदाराम नायक, श्रवणसिंह चौहान, रामकरण बावरी, असलम चौधरी, विक्रमसिंह जूसरी, बबलू गैसावत आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो