71 Years 71 Stories

नोटबंदी के बीच बीजेपी विधायक ने बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट की मर्सिडीज कार

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के एलान के बाद जहां देश का एक बड़ा तबका नकदी पाने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगा है वहीं बीजेपी के एक विधायक राम कदम ने अपने बेटे को उसके जन्मदिन पर मर्सिडीज कार गिफ्ट की है।

Nov 26, 2016 / 07:32 am

Kamlesh Sharma

ram

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के एलान के बाद जहां देश का एक बड़ा तबका नकदी पाने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगा है वहीं बीजेपी के एक विधायक राम कदम ने अपने बेटे को उसके जन्मदिन पर मर्सिडीज कार गिफ्ट की है।
मुंबई के घाटकोपर वेस्ट से बीजेपी विधायक राम कदम ने 19 नवंबर को इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। कदम ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे सबसे प्यारे बेटे अरुण कदम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!! मेरी तरफ से उसे प्यारा सा तोहफा!!!” तस्वीर में राम कदम का नाबालिग बेटा नई मर्सिडीज के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
https://twitter.com/hashtag/HappyBirthday?src=hash
सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इस फोटो पर कई लोग कमेंट कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां देश नकदी की समस्या से जूझ रहा है वहीं बीजेपी के नेता अपने बेटों को महंगी-मंहगी गाड़िया गिफ्ट दे रहे हैं।
गौरतलब है कि राम कदम पहली बार 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के टिकट पर विधायक बने थे। साल 2014 के विधान सभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर विधायक बने।राम कदम का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। 
समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी द्वारा हिंदी में शपथ लिए जाने का विरोध करने पर उन्हें चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। कदम बीएमसी के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की वजह से भी विवादों में रहे हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / नोटबंदी के बीच बीजेपी विधायक ने बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट की मर्सिडीज कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.