script18 माह में खुद समाप्त करेंगे ट्रिपल तलाक, सरकार न करे हस्तक्षेप: डॉ. मौलाना सईद | Muslim Law Board to end triple talaq in 18 months says AIMPLB VP Kalbe Sadiq | Patrika News
71 Years 71 Stories

18 माह में खुद समाप्त करेंगे ट्रिपल तलाक, सरकार न करे हस्तक्षेप: डॉ. मौलाना सईद

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. मौलाना सईद कल्बे सादिक ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड खुद ही ट्रिपल तलाक को समाप्त कर देगा। इसके लिए सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं। इसके लिए उन्हें डेढ़ साल का समय चाहिए।

बीजापुरApr 12, 2017 / 10:35 am

Kamlesh Sharma

triple talaq

triple talaq

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. मौलाना सईद कल्बे सादिक ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड खुद ही ट्रिपल तलाक को समाप्त कर देगा। इसके लिए सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं। इसके लिए उन्हें डेढ़ साल का समय चाहिए।
सादिक ने कहा कि मुस्लिम अपने भले के लिए खुद फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मैं 300 बार भी ट्रिपल तलाक कहूं तो भी तलाक नहीं होगा। हर तलाक शब्द के बीच एक महीने का अंतर होना चाहिए। अपेक्षा की जाती कि इस दौरान पति और पत्नी के बीच मतभेद दूर हो जाएं। मौलाना सादिक ने यूपी के बिजनौर में एक प्रेसवार्ता में यह बात कही। 
दो दिन पहले ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दावा किया था कि मुस्लिम समाज में तलाक की दर कम है। शरियत और ट्रिपल तलाक के समर्थन में देश से उन तक 3.5 करोड़ से ज्यादा फार्म पहुंचे हैं। 
मूल अधिकारों का उल्लंघन: केंद्र

केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक, निकाह हालाला और बहुविवाह को मुस्लिम महिलाओं की गरिमापूर्ण जीवन और समानता के मूल अधिकारों के खिलाफ बताया है। 

Home / 71 Years 71 Stories / 18 माह में खुद समाप्त करेंगे ट्रिपल तलाक, सरकार न करे हस्तक्षेप: डॉ. मौलाना सईद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो