scriptसर्जिकल स्ट्राइक से भी नहीं सुधरा पाक, POK में फिर देने लगा आतंकियों को ट्रेनिंग, बना लिए 45 लॉन्चिंग पैड | pakistan training terrorists in pok made 45 launching pads | Patrika News
71 Years 71 Stories

सर्जिकल स्ट्राइक से भी नहीं सुधरा पाक, POK में फिर देने लगा आतंकियों को ट्रेनिंग, बना लिए 45 लॉन्चिंग पैड

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, एलओसी के पार 5-6 किलोमीटर के क्षेत्र में आतंकवादियों ने लगभग 45 लॉन्चपैड बना लिए हैं। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना द्वारा बड़े पैमाने पर संरक्षण दिया जा रहा है।

जबलपुरDec 14, 2016 / 09:51 am

पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रही है। भारतीय सेना के विशेष कमांडो द्वारा POK (पाक के कब्जे वाले कश्मीर) में घुसकर आतंकी ट्रेनिंग कैंपों पर हमला कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के दो महीने बाद आतंकियों ने एलओसी पर फिर से लॉन्चिंग पैड तैयार कर लिए हैं। 
रंग ला रही है नौजवानों की मुहिम, इस गांव को सिखा रहे डिजीटल पेमेंट के तरीके, बदल दी इसकी तस्वीर

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, एलओसी के पार 5-6 किलोमीटर के क्षेत्र में आतंकवादियों ने लगभग 45 लॉन्चपैड बना लिए हैं। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना द्वारा बड़े पैमाने पर संरक्षण दिया जा रहा है। 
इतनी ऊंचाई पर आतंकियों को घुसपैठ करने और भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आबादी में थे कैंप

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इसी तरह के और हमले की आशंका के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना व आईएसआई ने इन कैंपों को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूर घनी आबादी वाले इलाकों में स्थानांतरित कर दिया था। ताकि भारतीय सुरक्षा बल ऐसी किसी अन्य कार्रवाई में उन्हें नष्ट न कर सकें।
बर्फबारी के दौरान बढ़ जाती है घुसपैठ

आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना को चौकस किया गया है। आतंकी ठंड के समय भारी बर्फबारी के बीच घुसपैठ करने की कोशिश के फिराक में है। ऐसे में सेना और सतर्क हो गई है।

Home / 71 Years 71 Stories / सर्जिकल स्ट्राइक से भी नहीं सुधरा पाक, POK में फिर देने लगा आतंकियों को ट्रेनिंग, बना लिए 45 लॉन्चिंग पैड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो