71 Years 71 Stories

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के नाम पर आर्मी स्कूल, परिजनों को सौंपा 75 लाख रुपए का चेक

सेना ने शनिवार को कहा कि घाटी में एक स्कूल का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के नाम पर रखा गया है और उनके परिवार को 75 लाख रुपए का चेक सौंप दिया गया है।

सवाई माधोपुरMay 13, 2017 / 07:18 pm

Kamlesh Sharma

Ummer Fayaz

 सेना ने शनिवार को कहा कि घाटी में एक स्कूल का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के नाम पर रखा गया है और उनके परिवार को 75 लाख रुपए का चेक सौंप दिया गया है। दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर सैन्य अधिकारी फैयाज की हत्या कर दी थी। राजपूताना राइफल्स की तरफ से एक लाख के चेक के अलावा, आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड की तरफ से 75 लाख रुपये का चेक शहीद फैयाज के परिवार को सौंपा गया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा कि विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल बी.एस.राजू ने कुलगाम जिले में शहीद के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सेना उनके साथ खड़ी है और उनकी मदद के लिए हर वक्त तैयार है।
उन्होंने कहा कि जीओसी ने आश्वासन दिया है कि लेफ्टिनेंट उमर की कायराना ढंग से की गई हत्या के लिए जो लोग भी जिम्मेदार होंगे, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। जीओसी ने इलाके के आर्मी स्कूल का नाम बदलकर ‘लेफ्टिनेंट उमर फैयाज गुडविल स्कूल’ करने की घोषणा की। 
छुट्टियों में कुलगाम स्थित अपने घर आए अधिकारी को आतंकवादियों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब बीते नौ मई को बाटापुरा गांव में अपने मामा की बेटी की शादी में शिरकत कर रहे थे।
उनका गोलियों से छलनी शरीर बुधवार सुबह (10 मई) को शोपियां जिले के हारमेन में पाया गया। राजपूताना राइफल्स के अधिकारी बीते साल दिसंबर में सेना में शामिल हुए थे। पुलिस ने उन तीन स्थानीय आतंकवादियों के पोस्टर जगह-जगह चस्पां किए हैं, जो उन्हें अगवा करने और फिर उनकी हत्या में शामिल हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के नाम पर आर्मी स्कूल, परिजनों को सौंपा 75 लाख रुपए का चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.