71 Years 71 Stories

आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, रेप के दूसरे मामले में जमानत अर्जी खारिज

बलात्कार और यौन शोषण जैसे संगीन मामलों में फंसे आसाराम को दुष्कर्म के दूसरे मामले में भी जमानत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आसाराम की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।

बैंगलोरFeb 04, 2017 / 07:36 am

Kamlesh Sharma

asaram

बलात्कार और यौन शोषण जैसे संगीन मामलों में फंसे आसाराम को दुष्कर्म के दूसरे मामले में भी जमानत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आसाराम की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। आसाराम के खिलाफ दूसरा दुष्कर्म केस गुजरात में लंबित है।
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि पहले राजस्थान से जुड़े मामले को जल्द से निपटाने की जरूरत है। आसाराम ने स्वास्थ्य को आधार बनाकर जमानत पर रिहा किए जाने का अनुरोध किया था। शीर्ष अदालत ने यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया कि उनकी हालत इतनी भी खराब नहीं है कि उनका जोधपुर में इलाज न किया जा सके। 
न्यायालय ने पिछले दिनों भी आसाराम बापू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उनपर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। न्यायालय ने उन्हें झूठी मेडिकल रिपोर्ट देकर जमानत की अर्जी लगाने का दोषी पाया है। 
इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 में गिरफ्तार किया था और तभी से वह जेल में हैं। आसाराम पर कथित तौर पर अपने ही आश्रम की एक नाबालिग से यौन दुष्कर्म का आरोप है और वह इस मामले में जोधपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं। 

Home / 71 Years 71 Stories / आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, रेप के दूसरे मामले में जमानत अर्जी खारिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.