scriptVIDEO: SDM साहब बच्चों को स्कूल में सिखाते है, कैसे दी जाती हैं गालियां  | Surguja : How teach CEO abused to primary school children, See Video... | Patrika News
सरगुजा

VIDEO: SDM साहब बच्चों को स्कूल में सिखाते है, कैसे दी जाती हैं गालियां 

एक साल पूर्व स्कूल निरीक्षण के दौरान रामचंद्रपुर विकासखंड के सीईओ का बच्चों को गाली सिखाते वीडियो हुआ वायरल, वर्तमान में वाड्रफनगर एसडीएम के पद पर हैं पदस्थ

सरगुजाSep 28, 2016 / 07:56 pm

Pranayraj rana

School

School

अंबिकापुर. वर्तमान में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर एसडीएम अजय त्रिपाठी का एक वर्ष पुराना वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान वे इसी जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक में सीईओ के पद पर पदस्थ थे। वे एक स्कूल के निरीक्षण पर गए थे। यहां उन्होंने शिक्षकों से सवाल पूछे।


जवाब नहीं मिलने पर शिक्षक को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों को गाली सिखाई। शिक्षक से सवाल-जवाब करते किसी ने इस घटना की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर ली थी। अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इस वीडियो में जो दिखाया गया है उसके अनुसार वर्तमान वाड्रफनगर एसडीएम अजय त्रिपाठी करीब एक वर्ष पूर्व रामचंद्रपुर विकासखंड में सीईओ के पद पर पदस्थ थे। वे ग्राम पचावल के कोसरियापारा स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के सामने कक्षा में ही शिक्षकों से गणित के सवाल पूछे।

सीईओ द्वारा पूछे गए भाज्य व अभाज्य संख्या की जानकारी ठीक ढंग से शिक्षक नहीं दे पाए। इस पर सीईओ तिलमिला उठे और उन्होंने शिक्षकों को पहले तो जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गणित के शिक्षक होकर इतना भी नहीं पता तो बच्चों को कैसे पढ़ाओगे। इसके बाद उन्होंने बच्चों के सामने शिक्षक के लिए जो शब्द इस्तेमाल किया वह शर्मनाक है।
 
शिक्षक को फटकार लगाने बाद सीईओ ने बच्चों से कहा कि ‘आज मैं तूम लोगों को एक गाली सिखाता हूं। उन्होंने बच्चों के सामने कहा कि ‘हरामखोर’ किसे कहते हैं मालूम है कि नहीं। फिर उन्होंने इस गाली की व्याख्या उन्होंने बच्चों को बताई। उन्होंने कहा कि जो बिना काम किए दूसरों की बैठकर खाता है, उसे ही हरामखोर कहते हैं। उन्होंने बच्चों से यह बात क्लास में ही दोहराई।’

एक साल पुराना यह मामला बलरामपुर कलेक्टर के संज्ञान मे आने के बाद उन्होंने जांच कराने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो