71 Years 71 Stories

अंतरराष्ट्रीय मंच पर जारी है हिंदुस्तान की कूटनीति, ASEAN से रक्षा मंत्री का आह्वान- ‘आओ, मिलकर करें आतंकी नेटवर्क का खात्मा’

आसियान देशों के रक्षा विश्वविद्यालयों की 20वीं क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए आतंकवाद अब भी सबसे बड़ी चुनौती है।

Oct 06, 2016 / 12:47 pm

Nakul Devarshi

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के सदस्य देशों से आतंकवादी नेटवर्क को धवस्त करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का गुरुवार को आह्वान किया। 
आसियान देशों के रक्षा विश्वविद्यालयों की 20वीं क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए आतंकवाद अब भी सबसे बड़ी चुनौती है। 

उन्होंने कहा, ‘हमें हर जगह से आतंकवाद खत्म करने की जरूरत है। किसी भी तरह के आतंकवाद को अमान्य घोषित कर आतंकवादी नेटवर्क को धवस्त करने के लिए हमें सहयोग करने की जरूरत है।’
उन्होंने कहा कि आसियान क्षेत्र में आतंकवाद से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर अब भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस रूख को बदलना होगा। 

Home / 71 Years 71 Stories / अंतरराष्ट्रीय मंच पर जारी है हिंदुस्तान की कूटनीति, ASEAN से रक्षा मंत्री का आह्वान- ‘आओ, मिलकर करें आतंकी नेटवर्क का खात्मा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.