71 Years 71 Stories

नहीं चला मोदी का जादू, इस Exam में Result रहा 0%

इस सर्वे के अनुसार फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते को टाइम्स मैगजीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है।

Apr 17, 2017 / 04:43 pm

Nakul Devarshi

TIME Person of the Year

अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर पर खूब चढ़कर बोला। लेकिन यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चल पाया है। हम बात कर रहे है एक ऑनलाइल सर्वे की इस सर्वे में प्रकाशक ने अपने पाठकों से उन लोगों के लिए वोट करने को कहा था जिन्हें इस वर्ष टाइम्स की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए।
इस सूची में पहला स्थान फिलीपीन के राष्ट्रपति को मिला..

इस सर्वे के अनुसार फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते को टाइम्स मैगजीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है। लेकिन इस सर्वे में नरेंद्र मोदी को एक भी वोट नहीं मिला। वहीं दुतर्ते टाइम्स 100 रीडर्स पोल में लगातार आगे रहे हैं। 
मैगजीन के रीडर्स पोल के अनुसार…

1. कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को तीन प्रतिशत वोट मिले। 

2. पोप फ्रांसिस को तीन प्रतिशत वोट मिले।

3. बिल गेट्स को तीन प्रतिशत वोट मिले। 
4. मार्क जकरबर्ग को भी तीन प्रतिशत वोट मिले। 

5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो प्रतिशत वोट मिले। 

6. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तीन प्रतिशत वोट मिले। 

7. गायक रिहाना को तीन प्रतिशत वोट मिले। 
8. अभिनेता एम्मा स्टोन को भी तीन प्रतिशत वोट मिले। 

मोदी के साथ-साथ इन्हें भी 0% वोट मिले…

1. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला। 

2. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। 

3. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर। 
4. अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांक और उनके पति जारेड कुश्नेर। 

Home / 71 Years 71 Stories / नहीं चला मोदी का जादू, इस Exam में Result रहा 0%

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.