71 Years 71 Stories

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का हेलीकाप्टर से उतरने के दौरान फिसला पांव, AIIMS में हो रहा इलाज

हेलीकाप्टर से उतरते समय बीरेंद्र सिंह का पांव फिसल गया और उनकी कमर में चोट आई। हालांकि वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया और उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही कार्यक्रम में भाग भी लिया।

रतलामOct 21, 2016 / 04:47 pm

Nakul Devarshi

चंडीगढ़। 
केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह शुक्रवार को हेलीकाप्टर से उतरते समय चोटिल हो गए। बीरेंद्र सिंह को दिल्ली के एम्स में जांच के लिए भर्ती कराया गया है। बहरहाल उनकी हालत सामान्य बनी हुई है।
केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह तथा प्रकाश जावड़ेकर को जींद जिले के कस्बा उचाना में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। प्रकाश जावड़ेकर से पहले चौधरी बीरेंद्र सिंह हेलीकाप्टर के माध्यम से उचाना पहुंचे। 
यहां हेलीकाप्टर से उतरते समय बीरेंद्र सिंह का पांव फिसल गया और उनकी कमर में चोट आई। हालांकि वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार भी दिया और उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही कार्यक्रम में भाग भी लिया। 
लेकिन कमर में दर्द के कारण उन्हें खासी परेशानी हो गई। जिसके चलते सडक़ के रास्ते उन्हें जींद से दिल्ली स्थित एम्स में पहुंचाया गया। जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के निर्देशों पर चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की। बरहाल बीरेंद्र सिंह दिल्ली स्थित एम्स में उपचाराधीन हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का हेलीकाप्टर से उतरने के दौरान फिसला पांव, AIIMS में हो रहा इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.