scriptfake news about vacination divert my mother views negative | फेक न्यूज ने मां के मन में टीकाकरण पर डर बैठाया, बेटा दुनिया के सामने लाया सच | Patrika News

फेक न्यूज ने मां के मन में टीकाकरण पर डर बैठाया, बेटा दुनिया के सामने लाया सच

locationजयपुरPublished: Mar 11, 2019 11:51:43 pm

Submitted by:

manish singh

18 की उम्र में मीजल्स (खसरे) का टीका लगवाने वाले छात्र ने अमरीकी संसद में भाषण दिया, बोला- सोशल मीडिया पर चल रहा है टीकाकरण के खिलाफ अभियान। अमरीका के 20 राज्यों में मीजल्स के सैकड़ों मामले आ चुके हैं। टीके से बच्चों में बुखार, निमोनिया, दिमाग में सूजन जैसी समस्या की गलत बातें फैलाई जा रही हैं।

measeles. india, america, disease, outbreak, vaccination

अमरीका के ओहियो राज्य के रहने वाले 18 साल के एथैन लिंडेनबर्गर हाई स्कूल के छात्र हैं। इन्होंने अभिावकों के विचारों के खिलाफ जाकर दिसंबर में खुद का मीजल्स का टीका लगवाया था। हाल ही टीकाकरण पर अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट में इन्हें भाषण देने का मौका मिला तो इन्होंने कहा कि ‘सोशल मीडिया खासकर फेसबुक ने मां के मन में यह डर बैठा दिया था कि टीकाकरण खतरनाक है पर मैंने मां की इच्छा के खिलाफ जाकर टीका लगवाया’। इनके इस बयान के बाद लोगों ने टीकाकरण को लेकर भ्रांति से उलट सोचना शुरू कर दिया है। भाषण में कहा कि टीकाकरण के खिलाफ फेसबुक और टीकाकरण विरोधी संगठनों ने परिवार की सोच बदल दी थी। वे कहते हैं कि अगर सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ प्रसारित नहीं हुआ होता तो उनके भाई-बहन के साथ पूरे परिवार को टीके लग जाते।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.